Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फ़ैज़ाबाद:डकैती की खबर व पुलिस के सायरन की आवाज़ से थर्राया रूदौली


अमरजीत सिंह 
फ़ैज़ाबाद:बीती रात पुलिस के सायरन की आवाज़ से पूरा रूदौली नगर सहमें मे रहा है कोतवाल रूदौली जयवीर सिंह ने बताया कि बीती रात कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई की रूदौली की सर्राफा बाजार में डकैती पड़ी है सूचना पाकर कोतवाल रूदौली 5 मिनट के अंदर ही मौके पर पहुँच गए वहीँ 20 मिनट में थाना मवई व् उसके बाद ही थाना पटरंगा तथा सर्किल के चौकी प्रभारी विनोद सिंह,आर सी यादव,अंजेश सिंह सहित सभी चौकी प्रभारी व् क्षेत्राधिकारी धनंजय सिंह कुशवाहा भी तुरंत मौके पर पहुँच गए और सायरन की आवाज़ से नगर में दहशत बन गयी परन्तु मौके पहुँचने पर वहां पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार भी कुछ ही देर में आये और बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल के निर्देश पर थानों पर बिना सूचना दिए कंट्रोल रूम से मैसेज पास कराके पुलिस की सतर्कता की परीक्षा ली जा रही थी इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से वार्ता होने पर उन्होंने बताया कि पुलिस की सतर्कता की परीक्षा ली जा रही थी और इस परीक्षा में पुलिस समय से पहुंचकर पूर्ण रूप से सफल साबित हुई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे