Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा :अलग -अलग दुर्घटना में एक की मौत दो घायल ,100 डायल ने दिखायी मानवीयता


गोंडा : मनकापुर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग सडक दुर्घटना में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए जबकि एक एक अधेड़ की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी |
 मंगलवार को मनकापुर तहसील में खोडारे थाना अंतर्गत मल्हीपुर के दौलतपुर गाँव के मजरे बाबुपुरवा  निवासी फूलचंद ४० वर्ष बाइकसवार अपनी पत्नी रोशिला देवी को लेकर मनकापुर तहसील में स्थित उपनिबंधक कार्यालय में २ विसवा जमीन लिखवाने आ रहे थे कि अमवा जंगल स्थित मोड़ पर बाइक अनियंत्रित हो गई और गड्डे में गिर गए जिससे बाइक चालक फूलचंद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि बाइक सवार पत्नी रोशिला देवी गंभीर रूप से घायल होकर किसी तरह से गड्डे से सड़क पर पहुच गयी लेकिन बेहोश हो गयी | मृतक रोजीरोटी के लिए बाम्बे में रहता था और हाल ही में इसी जमीन को बैनामा करवाने के लिए घर आया था | मृतक के तीन पुत्रो में राहुल २२ वर्ष, विश्वजीत १५ वर्ष ,विशाल १० वर्ष है |

100 डायल ने दिखायी मानवीयता 
एक इवेंट पर थाना क्षेत्र के ऐलनपुर से लौट रही 0861 पीआरवी 100 डायल के जवानो ने देखा कि सड़क किनारे कोई महिला पड़ी है और कुछ लोग भीड़ लगाये हुए है , घटना का आकलन करते हुए एचसी राजेन्द्र प्रसाद ने खुद 100 डायल कंट्रोल को मामले को नोट करवा कर सिपाही अशफाक आलम व चालक राम भरत यादव घायल रोशिला देवी को लेकर मनकापुर सीएचसी पहुचाये जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर दशा में जिला मुख्यालय रवाना कर दिया गया | तदोपरांत घटना की सूचना पर मनकापुर पुलिस एम्बुलेस 108 के जरिये मृतक फूलचंद को मनकापुर सीएचसी लायी जिसे चिकित्सको ने मृत करार दिया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया |
परीक्षा देने जा रहा छात्र घायल 
पडोसी जनपद बलरामपुर के रेहरा थाना क्षेत्र के सोमरहा गाँव निवासी प्रमोद कुमार वर्मा २० वर्ष पुत्र भगौती प्रसाद मनकापुर थाना क्षेत्र स्थित शेखपुरवा स्कूल में बोर्ड परीक्षा देने जा रहे थे कि मनकापुर – उतरौला मार्ग स्थित आईटीआई मोड़ पर एक बाइक ने साइड मार दिया जिससे यह अनियंत्रित होकर गिर गए , साथ में परीक्षा देने जा रहे अन्य बाइक सवार छात्र घायल छात्र को मनकापुर सीएचसी लाये जहाँ उपचार किया गया |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे