Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा:महुआ बलरामपुर ने जीता फाईनल का खिताब


कई जिलों की टीमों ने किया प्रतिभाग
 गोंडा: परसा तिवारी  में आयोजित आदर्श क्षेत्रीय वालीबाल प्रतियोगिता का फाईनल मैच अंचलपुर चौधरी सादुल्लानगर और महुआ बलरामपुर के बीच खेला गया।महुआ की टीम ने बेहतर खेल दिखाकर फाईनल मैच जीत कर चैम्पियनशिप जीत लिया।दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।बेस्ट आफ फाईव में हुये फाईनल मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया।महुआ के खिलाड़ी के टी एस बाबा के प्रहार के आगे अंचलपुर की टीम हार गयी। महुआ ने फाईनल मैच 27 - 25, 25 - 18,22-25,17-25,15-6 से जीत कर खिताब पर कब्जा कर लिया।मुख्य अतिथि समाज सेवी गोकुल शुक्ल और आयोजक मुईज अख्तर अच्छू भाई ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया।

महुआ टीम के स्ट्राइकर के टी एस बाबा को जोरदार खेल के लिए मैन ऑफ दी सीरीज और अंचलपुर चौधरी के स्मैशर सुनील को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।राजू,शाहिद,अख्तर,राजेश,मो सिद्दीकी,नीरज,अभय का खेल प्रभावशाली रहा।सम्मान पा कर खिलाड़ियों का चेहरा खुशी से खिल उठा।प्रतियोगिताओं में गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, फैजाबाद,सहित तमाम क्षेत्रीय टीमों ने भाग लिया। मोईजअख्तर,रहमत अली कादिर, कुफैलअहमद,राजेश मिश्र,अशोक मौर्य,शेषराम भारती,राम कुमार विश्वकर्मा,  पिंटू, प्रवीण सिंह,अनुज मिश्र,  सहित हजारों की संख्या में लोग रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे