Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैज़ाबाद:रुदौली तहसील क्षेत्र में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिये एसडीएम सीओ ने कसी कमर


अमरजीत सिंह 
फैज़ाबाद:शासन की मंशा नकल बिहीन  परीक्षा कराने को लेकर एसड़ीएम व सीओं ने जीजीआईसी रुदौली में परीक्षा कक्ष में बच्चों की कापी एसडीएम पंकज सिंह ने चेक किया है चेंकिग के दौरान डयूटी कर रहे दो कक्ष निरीक्षकों के पास मिले मोबाइल फोन भी बरामद हुआ जिसे एसडीएम ने सील करा दिया है और कड़ी चेतावनी देते हुए बोले अगर मोबाइल दोबारा मिला मोबाइल फोन तो जब्त ही होगा साथ ही जेल भी भेज दिया जयेगा यहां इण्टर के परीक्षार्थी मोहम्मद इमरान की शक्ल नहीं हुई मैच,एसडीएम ने तलब की पूरी जानकारी,केन्द्राध्यक्ष अल्का सोनी को दी हिदायत,सीओ डीके कुशवाहा ने कहा कि खुले में छात्राओं की न करें चेकिंग एसडीएम ने सत्यनामी विद्यापीठ शुक्लापुर का भी निरीक्षण  किया निरीक्षण के दौरान एक छात्र मोहम्मद मोबीन पर संदेह होने पर एसड़ीएम केन्द्राध्यक्ष से रिपोर्ट मागा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे