Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:तारुन से विदाई लेकर अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि थाना पहुंचे राजीव


अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:तारुन थाने से स्थानांतरित हुए एसओ राजीव सिंह ने को सोमवार को तारुन थानें मे बिदाई समारोह आयोजित किया गया इनका स्थान्तरण अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि थाने को हुआ था बिदाई के बाद रामजन्म भूमि पहुच कर  कार्यभार ग्रहण कर लिया इन्होंने विगत छः माह तारुन थाने में रहते हुए कई सराहनीय कार्य किये इनकी कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए एसएसपी ने इन्हें रामजन्मभूमि थाने की जिम्मेदारी सौंपी है सोमवार को तारुन थाने के सभी पुलिस कर्मियों ग्रामप्रधानों व संभ्रान्त नागरिकों ने उन्हें माला पहनाकर थाने से विदाई दी इस अवसर पर तारुन थाने के एसआई नवनीत यादव,राजेश पाण्डेय,कुशधनंजय मुंशी ब्रह्मदेव मिश्र प्रधान तारुन काकोली आदि लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे