अमरजीत सिंह
फैजाबाद: जिले की एक और सनसनी और चौका देने वाली खबर इनायत नगर थाना क्षेत्र मे प्रकाश में आई है जहा इंटरमीडिएट की एक छात्रा बीते 1 फरवरी से है छात्रा के लापता करने का आरोप स्कूल के प्रिंसिपल पर लगा है अपहरण का आरोप प्रिंसिपल रासबिहारी यादव के खिलाफ अपहरण और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया है धारा 363,366,7/8 पॉक्सो एक्ट शामिल है बताते है कि मामला थाना इनायत नगर के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का है प्रिंसिपल रासबिहारी यादव के खिलाफ पहले भी छेड़खानी का मुकदमा दर्ज है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ