Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से गृहस्थी जलकर राख


अमरजीत सिंह 
 फैजाबाद: पटरंगा थाना अन्तर्गत ग्राम जोलाहन पुरवा मजरे मखदूमपुर में मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से एक परिवार की गृहस्थी जलकर राख हो गया अग्नि पीड़ित मदन पुत्र बरसाती लाल ने बताया कि वे सुबह सात बजे रोज की भांति झाडू आदि लगाकर वे नित्य क्रिया के लिये चले गए कि तभी गांव में गूंज रही गोहार को सुनकर भागकर आया तो देखा उसके छप्पर से आग की लपटें निकल रही।गांव वाले मिलकर उसे बुझा रहे थे लेकिन जब तक आग बुझती उससे पहले ही छप्पर में रखा जानवरों का भूंसा गेहूं सरसों आदि गृहस्थी जलकर राख हो गई पटरंगा थानाध्यक्ष ने बताया आग लगी थी जो ग्रामीणों के प्रयास से बुझ गई कोई जनहानि नही हुई है।वही हल्का लेखपाल रामधीरज ने बताया कि अग्निकांड की सूचना आई थी वे तहसील दिवस निपटाने के बाद नुकसान का आंकलन करने पीड़ित के घर जा रहे है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे