Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:भिटारी गांव में एक साथ उठी मां बेटे की अर्थी


अमरजीत सिंह 
फैजाबाद :इनायत नगर थाना क्षेत्र के भिटारी गांव में 120 वर्षीय वृद्ध माता के निधन की सूचना मिलते ही 70 वर्षीय बेटे की सदमे में मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार के घर दुखद घटना में शामिल होने वालों का तांता लग गया हर किसी ने ऐसी घटना पर आश्चर्य व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को असहनीय दुखद घड़ी में ढांढस बंधाया
           भिटारी गांव निवासी 70 वर्षीय रामचंद्र पासी की 120 वर्षीय माता रामपति देवी की बीते सोमवार को अपराह्न करीब 2 बजे मौत हो गई थी मां के निधन की खबर लखनऊ में रह रहे उनके 70 वर्षीय बेटे रामचंद्र पासी को मिलते हैं उनकी भी सदमे में तबीयत बिगड़ गई चंद मिनटों में देखते ही देखते बेटे रामचंद्र पासी में भी दम तोड़ दिया इसके बाद उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव भिटारी लाया गया और मंगलवार को मां बेटे का अंतिम संस्कार किए जाने के लिए दोनों की चिता बगल बगल लगाई गई घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और ग्रामीणों का घटना पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए मौके पर जमावड़ा हो गया लोगों ने इसे महज ईश्वरीय सहयोग करार दीया और दुख व्यक्त किया बीकापुर के पूर्व सपा विधायक आनंद सेन यादव ने अपने पैतृक गांव में घटी  इस अनहोनी घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर हैरिंग्टनगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम लल्लन कोरी प्रधान रणजीत सिंह प्रधान विजय यादव पूर्व प्रधान विश्राम हरिश्चंद्र यादव दूरस्थ बी टी सी शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष धर्मपाल यादव धर्मपाल यादव जंग बहादुर यादव शिवलाल सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद रहीं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे