अखिलेश दीक्षित
यूं तो लखीमपुर खीरी में गन्ना गन्ना मिलों की चिमनी से निकलने वाली राखी से लोगों की मुसीबतों का सिलसिला तो लगातार जारी है गोला गोकरननाथ बजाज मिल से उड़ने वाली राखी और पलिया गन्ना मिल में पलिया निवासियों के लिए आफत का सबब बनी हुई है खुले में खाने पीने की चीजें रखना तो दूर लोगों को कपड़े सुखाना भी मुश्किल है और समय-समय पर लोगों ने इसके खिलाफ आवाज भी उठाई है लेकिन इसका कोई भी राहत भरा कदम रेल प्रशासन की तरफ से नहीं उठाया गया और इस बार यही मिलो से निकलने वाली राख पहली बार प्रदेश के इकलौते राष्ट्रीय पार्क में आयोजित वर्ल्ड फेस्टिवल के रंगों की धूम को काला कर रही है पलिया गन्ना मिल से निकलने वाली राख बर्ड फेस्टिवल के लिए सजाए गए गांव और सफेद टेंटों के ऊपर अपनी काली रात की चादर से ढक लिया है आपको बताते चलें कि इस बार लखीमपुर खीरी के राष्ट्रीय दुधवा नेशनल पार्क में बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है जो 9 फरवरी से 12 फरवरी तक चलेगा जिसमें देश विदेश वन्यजीव प्रेमी आनंद लेंगे और विश्व विख्यात माइक पांडे इस आयोजन के बनाए गए हैं अब देखना यह होगा प्रशासन संवेदनशील होता है जिलाधिकारी बात करते हुए बताया राखी है इसे साफ कराया जाएगा लेकिन राखी मिल जा रही है इस प्रश्न पर संतोषजनक उत्तर नहीं दिया


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ