Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बर्ड फेस्टिवल के रंग को काला कर रही गन्ना मिलो की राखी


अखिलेश दीक्षित 
यूं तो लखीमपुर खीरी में गन्ना गन्ना मिलों की चिमनी से निकलने वाली राखी से लोगों की मुसीबतों का सिलसिला तो लगातार जारी है गोला गोकरननाथ बजाज मिल से उड़ने वाली राखी और पलिया गन्ना मिल में पलिया निवासियों के लिए आफत का सबब बनी हुई है खुले में खाने पीने की चीजें रखना तो दूर लोगों को कपड़े सुखाना भी मुश्किल है और समय-समय पर लोगों ने इसके खिलाफ आवाज भी उठाई है लेकिन इसका कोई भी राहत भरा कदम रेल प्रशासन की तरफ से नहीं उठाया गया और इस बार यही मिलो से निकलने वाली राख पहली बार प्रदेश के इकलौते राष्ट्रीय पार्क में आयोजित वर्ल्ड फेस्टिवल के रंगों की धूम को काला कर रही है पलिया गन्ना मिल से निकलने वाली राख बर्ड फेस्टिवल के लिए सजाए गए गांव और सफेद टेंटों के ऊपर अपनी काली रात की चादर से ढक लिया है आपको बताते चलें कि इस बार लखीमपुर खीरी के राष्ट्रीय दुधवा नेशनल पार्क में बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है जो 9 फरवरी से 12 फरवरी तक चलेगा जिसमें देश विदेश वन्यजीव प्रेमी आनंद लेंगे और विश्व विख्यात माइक पांडे इस आयोजन के बनाए गए हैं अब देखना यह होगा प्रशासन संवेदनशील होता है जिलाधिकारी बात करते हुए बताया राखी है इसे साफ कराया जाएगा लेकिन राखी मिल जा रही है इस प्रश्न पर संतोषजनक उत्तर नहीं दिया



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे