सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी । बस्ती जिले में उपेक्षा का शिकार शहीद स्तम्भ के कायाकल्प होने की उम्मीद जगी है । काफी वर्षो से शहीदों की याद में बने शहीद स्तम्भ की दुर्दशा किसी से छुपी नही है । अब तक न तो इस पर किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान दिया न ही समाज के सेवको ने । अब इसके कायाकल्प को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी ने पहल की है । आज जिलाध्यक्ष अज्जू हिंदुस्थानी व ए एम ए उदय शंकर सिंह ने जाकर निरीक्षण किया और शहीद स्थल के चारो तरफ साफ सुथरा करने , लाइट की व्यवस्था , नलकूप ,सौंदर्यीकरण सहित अन्य जरूरी सुविधाओं के विकास को लेकर रणनीति तैयार की गई । इस अवसर पर ए एम ए उदय शंकर सिंह ने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही काम शुरू किया जाएगा ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ