Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:पुलिस अवैध वसूली में मस्त, अपराधियों के हौशले बुलंद


रमेश कुमार मिश्र
गोण्डा : तरबगंज । तरबगंज थाना क्षेत्र में योगी सरकार के मंसूबे फेल होते जा रहे है सरकार के गठन से पहले बीजेपी ने नारा दिया था   "दंगा मुक्त प्रदेश व भय मुक्त समाज" बना देगे लेकिन यहाँ  उल्टा हो रहा है । इन सबका कारण है अवैध कारोबार करने वाले माफिया है ।जिनके ऊपर पुलिस प्रशासन मेहरबान रहता है।और इसी की आड़ में सारे अवैध कारोबार खुलेआम संचालित होरहे है।जिनके कारण आये दिन अपराधिक  घटनाये बढती जा रही है।और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।
बताते चले की लगभग छ महीने के अन्दर तरबगंज थानाक्षेत्र में दो दर्जन से अधिक चोरिया हो चुकी है।कुछ में तो मुकदमा दर्ज है और कुछ में पता ही नही की क्या कर्यवाही की गयी।पीड़ित थाने के चक्कर लगाते-लगाते परेशान हो गया लेकिन एक भी चोरी का खुलाशा तरबगंज पुलिस नही कर सकी।और पीड़ित थकहार कर घर बैठ गया।हर बार बताया यही गया की जल्द खुलासा किया जायेगा।लेकिन परिणाम सून्य ही रहा।जबकि तरबगंज थाने के दो किमी के अन्दर लगभग एक दर्जन अवैध कच्ची शराब,अफीम वा चरस की दुकाने खुलेआम चल रही है।लेकिन कोई पूछने वाला नही है।

पूछने पर एक अबैध कारोबारी ने बताया की पुलिस व पत्रकार हमारा कुछ नही बिगाड़ सकते।हम पुलिस को हप्ता देते है,थानेदार को महीना देते है।हमारा सब बधा हुआ है।कोई कुछ नही कर सकता।इसी की देन है।की थाने से चन्द कदम की दूरी पर सराफा का व्यवसाय करने वाले रामचन्द्र सोनी को चाकू से घायल करके लूट लिया गया और पुलिस लकीर पीटने में जुटी हुई है।
आपको बतादे की छे महीने के अन्दर घोघराघाट,मनहना,सराँवा,पकड़ी बाजार,परसदा वा धौरहराघाट आदि दो दर्जन से अधिक स्थानो पर चोरियां हो चुकी है।लेकिन तरबगंज पुलिस खुलासा करने के बजाय अबैध वसूली में व्यस्त रहती है।
थानाप्रभारी तरबगंज विजय कृष्ण पाण्डेय ने बताया कि शीध्र ही ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसा जायेगा |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे