शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रेस क्लब के तत्वाधान में आयोजित पं.मदन मोहन मालवीय मीडिया क्रिकेट कप के तीसरे दिन पूल ए के मैच में टॉस जीतकर शहीद अशफाक उल्ला खाँ एकादश ने शहीद चंद्रशेखर आजाद एकादश को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया ।शहीद चंद्रशेखर आजाद एकादश की शुरुआती स्थिति खराब रही । 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 107 रन बनायी । जिसमें उज्ज्वल सिंह 18 रन पर आउट हुये । उसके बाद बृजेश मिश्र 51 रन और चन्दन सिंह 19 रन बनाकर नाट आउट रहे । बॉलिंग करते हुये खुर्शीद ने 3 ओवर 25 रन 2 विकेट , राकेश 3 ओवर 19 रन 1 विकेट ,सुमित मिश्र व अनुज ने 32 रन देकर 1 विकेट लिया । जवाब में उतरी शहीद अशफाक उल्ला खाँ एकादश की टीम 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 89 रन ही बना सकी । जिसमें शुलभ 26, सुमित मिश्र 14 व परमानन्द ने 12 रन बनाये । बॉलिंग करते हुये उज्ज्वल सिंह ने 3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट , चन्दन सिंह ने 3 ओवर में 18 रन 2 विकेट व यादवेंद्र ने 3 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिया । बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले बृजेश मिश्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।
दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये कुंडा एकादश ने 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 72 रन बनाये । जिसमें दिलीप 19 के अलावा कोई दहाई नहीं पार कर सका । बॉलिंग करते हुये अनिल ने 1 ओवर 3 रन 2 विकेट , रोहित 3 ओवर 15 रन 2 विकेट , रंजन 3 ओवर 20 रन 1 विकेट व रोहित जायसवाल 3 ओवर 22 रन 2 विकेट लिये । लक्ष्य का पीछा करने उतरी पट्टी एकादश ने संतोष 40 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत 10 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया । बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले संतोष को मैन ऑफ द मैच दिया गया । दुर्गेश तिवारी , हर्षवर्धन, शिवम यादव और राज मैच के निर्णायक रहे । स्कोरिंग मीत श्रीवास्तव जबकि कमेंट्री अश्वनी सिंह व गंगा पाण्डेय ने किया । जूबाए अध्यक्ष रोहित शुक्ल व क्रिकेट कोच डा.शफीक अहमद ने खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया । इस दौरान जूबाए महामंत्री जेपी मिश्र , सीओ सिटी रमेश चंद्र ,श्रीनारायण मिश्र , चंद्र प्रकाश उपाध्याय , अमितेंद्र श्रीवास्तव ,अशोक सिंह , शिव मोहन शुक्ल , दया शंकर पाण्डेय , शिवेश शुक्ल आदि मौजूद रहे ।
![]() |



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ