Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:कैमरे की नजर में हो रही है बोर्ड परीक्षाएं


अखिलेश्वर तिवारी
मेधावी छात्रों ने सरकार के नकलविहीन परीक्षा के निर्णय को सराहा
जिले के हजारों छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

बलरामपुर ।। जनपद में नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा है । जिले में बनाए गए सभी 52 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में परीक्षाएं संपन्न कराई जा रही हैं । नकलविहीन परीक्षा हो इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर एक एक पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है । इसके अलावा जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह सहित तीनों तहसीलों के एसडीएम व पुलिस उपाधीक्षक तथा जिला विद्यालय निरीक्षक नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए स्वयं परीक्षा केंद्रों पर जाकर औचक निरीक्षण कर रहे हैं । नकल न होने के भय से बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है ।

               जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले में हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाएं संपन्न कराई जा रही हैं । किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई भी अनैतिक कार्य न संचालित हो इसके लिए परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को मीटिंग के दौरान हिदायत दे दी गई थी । अब जब परीक्षा शुरू हो चुकी है एक बार फिर सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि नकलविहीन परीक्षा कराना शासन की मंशा है और हम सब लोग मिलकर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं । यदि किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई भी शिकायत पाई गई तो उस केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने बताया कि इस बार जिले में कुल 52 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं हाई स्कूल के 17145 तथा इंटरमीडिएट के 11405 छात्र छात्राओं को परीक्षा में भाग लेना था परंतु इसमें से बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने परीक्षाएं भी छोड़ दी हैं । पहले ही दिन 1000 से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी । दूसरे दिन भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला । जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जिले के छह असंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है । अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है । सचल दल टीम के अतिरिक्त वह स्वयं तथा पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक अपर जिलाधिकारी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं ।

परीक्षा नकलविहीन सकुशल संपन्न हो इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं  । पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया की परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है । साथ ही यह भी ख्याल रखा जा रहा है कि जहां आवश्यकता पड़ी वहां पर तुरंत पुलिस फोर्स उपलब्ध करा दी जाएगी । केंद्रों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा । नकल विहीन परीक्षा कराने का संकल्प हमें हर हाल में पूरा करना है । दूसरी ओर सरकार द्वारा नकलविहीन परीक्षा कराए जाने के निर्णय का मेधावी छात्रों तथा बुद्धिजीवियों द्वारा स्वागत किया जा रहा है । छात्रों का कहना है की नकल विहीन परीक्षा होने से वास्तविकता सामने आती है और पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ता है । जब केंद्रों पर नकल हुआ करता था उस समय मेधावी छात्रों का मनोबल काफी गिर गया था । नकलची छात्र पढ़ने वाले छात्रों से काफी आगे निकल गए थे । जिसका नतीजा भी सामने आ गया और शिक्षा का स्तर काफी गिर गया । इसका खुला उदाहरण टीईटी परीक्षा में बड़ी संख्या में फेल होने वाले अभ्यर्थी हैं । टीईटी परीक्षा का जो परीक्षा परिणाम आया था वह यह बात बताने के लिए काफी है कि 90 से 95% अंक पाने वाला छात्र टीईटी परीक्षा में 90 अंक तक नहीं पा सका । बुद्धिजीवियों ने आशा व्यक्त की है कि इस बार का जो परीक्षा परिणाम आएगा वह काफी सकारात्मक होगा और वही परीक्षार्थी उत्तीर्ण हो पाएगा जिन्होंने पूरे वर्ष इमानदारी पूर्वक पढ़ाई की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे