डॉ ओपी भारती
वजीरगंज (गोण्डा) :-मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने बालेश्वरगंज निवासी 9 लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है ।
वादी सोमनाथ निवासी रानीबाजार बड़गांव थाना कोतवाली नगर ने सीजेएम न्यायालय पर प्रार्थना पत्र दिया । कि उनकी बहन की शादी 2 मार्च 014 को बालेश्वरगंज निवासी सियाराम गुप्ता के साथ हुई थी । अपनी हैसियत के अनुसार दान - दहेज भी दिया था । बावजूद इसके ससुराली जन दहेज़ के लिए उसकी बहन नीतू को मारते - पीटते थे । 9 जून 016 को उसे जहर देकर मार डाला और लाश को जला दिया । घटना की जानकारी होने पर जब वह पता करने आया तो उसे भी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी । पुलिस ने सीजेएम के आदेश पर दहेज हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मृतका के पति समेत सियाराम , राधेश्याम , रामनाथ , नीलम , जगन्नाथ , कुलदीप , संदीप , लली , फूलचंद सहित 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ