Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:पतंजलिपुरी कोंडर से 24 द्विसीय यात्रा का हुआ शुभारंभ



डॉ ओपी भारती 
वजीरगंज ( गोण्डा):-पतंजलि जन्मभूमि नियास के संस्थापक डा० स्वामी भगवदा चार्य के नेतृत्व में पतंजलि पुरी कोंडर से 24 द्विसीय यात्रा का शुभारंभ हुआ ।
यात्रा लखनऊ , बड़ौदा , सूरत , सोमनाथ , नागेश्वर नाथ होते हुए द्वारिका पुरी तक जायेगी और 24 फरवरी को वापस आयेगी । यात्रा का उपदेश महर्षि पतंजलि के सम्मान में उनके जन्म स्थल कोंडर पर अंतरराष्ट्रीय योग विश्वविद्यालय की स्थापना करना ।

विश्व पर्यटन नक्शे पर पतंजलि की जन्मभूमि कोंडर गोंडा को संदर्भित करना और जन्मभूमि को पर्यटन स्थल घोषित किया जाना शामिल है । यात्रा शुरू होने के अवसर पर  स्वामी जी ने कहा कि विश्व के 193 देशों में से 177 देशों ने योग को मान्यता दे दी है ।  21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है । योग के नाम पर    अनेक ब्यवसाय फल - फूल रहे हैं । बावजूद इसके योग के जनक महर्षि पतंजलि की जन्मभूमि गुमनामी के अंधेरे में है । डा० स्वामी ने कहा कि न्यास के प्रयासों से महर्षि की जन्म स्थली कोंडर गूगल पर परदर्षित हो रही है । अफसोस की बात है कि ये बात अब तक जिलाप्रशासन और अन्य जिम्मेदारों को अब तक समझ में नहीं आ रहा है । उन्होने कहा कि यात्रा का उद्देश्य इन्ही मुद्दों पर शासन - प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करना है ।

यात्रा को  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्वाह ने हरी झंडी देकर रवाना किया । इसके पूर्व गोपाल ग्राम कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि प्रसार वैज्ञानिक डा ० संत कुमार त्रिपाठी , सेवानिवृत्त सीएमओ डा ० श्याम कुमार उपाध्याय , संघ के जिला शारीरीक प्रमुख अवनि कुमार शुक्ल , जिला कार्वाह रविन्द्र गोस्वामी ने यात्रा का अभिनंदन किया । इस अवसर पर भोले सिंह , रामविहारी सिंह , विपिन सिंह , हनुमान प्रसाद दूबे , रवि दूबे आदि उपस्थित रहे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे