अमरजीत सिंह
फैजाबाद:शहर के रिकाबगंज चौराहे यूथ काग्रेस लोक सभा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बुधवार को बित्तमंत्री व प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर बिरोध प्रर्दशन किया है और जमकर नारेबाजी की है
 |
| पुतला फूंकते कांग्रेसी |
युवा काग्रेस के लोक सभाअध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में रिकाबगंज चौराहे पर केंद सरकार व बित्तमंत्री का पुतला जलाकर बिरोध प्रर्दशन किया और जमकर नारे बाजी लोक सभा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा जारी बजट में आम जनता को रास नही आ रहा है बजट में जनता की समस्याएं कम होने के बजाय बढ़ गयी है ऐसे में गरीबों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ कहा कि यह बजट किसान व नौवजवान बिरोधी है जनता को गुमराह कर केंद में सता में आयी भाजपा सरकार हर मोर्चे पर बिफल है चाहे वह कर्ज माफी,भष्ट्राचार रिसवत खोरी हो या फिर बेरोजगारो के खाते में पन्दह लाख भेजने का वादा सभी पर बिफल है इस अवसर पर अयोध्या बिधानसभा अध्यक्ष उमर मुस्तफा,सहनवाज खॉ बाबा,राम गोपाल,इमरान जिलाध्यक्ष राम दास वर्मा,बिजय यादव,मुस्तफा खॉ,बिर्जेश सिंह,चौहान सहित लोग मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ