डॉ ओपी भारती
वजीरगंज (गोण्डा):- बालिका इंटर कालेज सहिबापुर में 6 कमरों में बिना कक्ष निरीक्षक के परीक्षा संपन्न हुई ।स्टेटिक मजिस्ट्रेट व अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक उच्चधिकारियों के पास बराबर संदेश भेजते रहे किन्तु कोई ब्यवस्था न होने के बाद कालेज के चपरासी व चौकीदारों की ड्यूटी लगाने के बावजूद भी कक्ष निरीक्षकों की कमी बनी रही ।
बालिका इंटर कालेज सहिबापुर में बुद्ववार को हाईस्कूल हिंदी का पेपर था । विभिन्न कमरों में 542 छात्र - छात्राएं परीक्षा दे रहे थे । यहां कक्ष निरीक्षक न के बराबर थे । विद्यालय के अध्यापकों की ड्यूटी लगाने के बाद भी आधा दर्जन कमरों में कक्ष निरीक्षक नहीं थे। केन्द्र ब्यवस्थापक अजय सिंह ने बताया कि कक्ष निरीक्षण के लिए 25 परिषदीय अध्यापकों की मांग की गई थी , किन्तु 8 अध्यापिकाओं का नाम ड्यूटी हेतु भेजा गया । जिसमें सिर्फ 4 ने ही कार्यभार ग्रहण किया , जब कि सहायक अध्यापिका पूनम तिवारी , सुमन सिंह , ऊषा गुप्ता , सुनीता वर्मा ने योगदान नहीं दिया । अतिरिक्त केन्द्र ब्यवस्थापक रामकेश व स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वय शिवाकांत पाण्डेय व विकास पाठक ने बताया कि कक्ष निरीक्षकों की कमी की सूचना उच्चधिकारियों को भेज कर अनुपस्थिति कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ कार्यवाही करने व पर्याप्त संख्या में कक्ष निरीक्षक उपलब्ध कराने की मांग की गई है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ