Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर लक्ष्य से अधिक लोगों ने किया रक्तदान



अखिलेश्वर तिवारी


डीएम व सीएमओ के साथ अन्य अधिकारियों ने भी किया रक्तदान

बलरामपुर ।। राज्य रक्त संरक्षण परिषद स्वास्थ्य विभाग एवं स्वयंसेवी संस्था आक्रांता समिति के संयुक्त तत्वाधान में आज कलेक्ट्रेट सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने अपना रक्त दान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उनके साथ रक्तदान करने वालों में सीएमओ घनश्याम सिंह, पीडी जनार्दन सिंह, जिला कृषि अधिकारी मनजीत कुमार, जिला विकास अधिकारी शिवकुमार, डीएसटीओ ओंकार नाथ सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी आशुतोष कुमार, असिस्टेंट कमिश्नर डीआरडीए, अपर विकास अधिकारी पंचायत अशरफ अली, डीएम स्टोनो डॉ कपिल मदान के अलावा

पुलिस विभाग के थाना अध्यक्ष तथा कई महिला सिपाहियों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया । पहले दिन 50 व्यक्तियों के रक्तदान का लक्ष्य रखा गया था जिसके सापेक्ष 65 लोगों ने रक्तदान किया ।
               जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है इससे किसी की जिंदगी बच सकती है  इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए । रक्तदान करना हर नागरिक का कर्तव्य भी है ।

देश में तमाम दुर्घटनाएं हो रही हैं तमाम लोगों को बीमारी के चलते खून की आवश्यकता पड़ती है ब्लड बैंक में जब सभी ग्रुप के खून मौजूद रहेंगे तो ऐसे लोगों को समय पर खून देकर उनकी जिंदगी को बचाया जा सकता है । उन्होंने जनपद वासियों से अपील की  कलेक्ट्रेट में 7 से 9 फरवरी तक चलने वाले रक्तदान शिविर में अवश्य भाग लें और रक्तदान करें । शिविर में सीएमएस डॉक्टर सत्यदेव भारती, डॉक्टर शिव शंकर भारती, डॉक्टर एस पी यादव, सीपी श्रीवास्तव, अशोक कुमार पांडे, सौरभ कुमार, ऋषि मित्रा , अंजली सिंह, हिमांशु तिवारी, आयोजन समिति की ओर से सुनीता सिंह, आशा मिश्रा, शशि गुलाटी, शिवपूजन यादव व विनोद यादव सहित तमाम लोग मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे