शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में बैजनाथ प्रसाद ओझा इण्टरमीडिएट कालेज मादूपुर पर परीक्षार्थी रोहित कुमार सुत रामदास के नाम पर परीक्षा दे रहा दूसरा फर्जी परीक्षार्थी राहुल कुमार को जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने रंगे हाथ पकड़ लिया। यह फर्जी परीक्षार्थी हिन्दी विषय में परीक्षा दे रहा था। जिलाधिकारी ने इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये जाने और इस परीक्षा केन्द्र को डिबार किये जाने की संस्तुति की है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी गांधी इण्टर कालेज बहुॅचरा पहुॅचे और वहां पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे के कन्ट्रोल रूम व प्रश्न पत्र के रख-रखाव, सीलिंग पैकिंग का निरीक्षण किये। जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित केन्द्र व्यवस्थापक को परीक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के आवश्यक निर्देश दिये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने इण्टर कालेज तेजगढ़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सी0सी0टी0वी0 कैमरे के निरीक्षण में कक्ष निरीक्षक महेन्द्र सिंह द्वारा ड्यिटी में लापरवाही की जा रही थी और कमरे में बैठी छात्राये आपस में बातचीत कर रही थी जिस पर जिलाधिकारी ने कक्ष निरीक्षक महेन्द्र सिंह को तत्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश दिये व केन्द्र व्यवस्थापक कमलाकान्त तिवारी को फटकार लगायी और बोर्ड परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये आवश्यक निर्देश दिये। परीक्षा केन्द्र में 4 कमरे खपरैल के बने थे जिसमें परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे जिसे जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुये शासन की मंशा के अनुरूप केन्द्र न होने पर केन्द्र को डिबार करने की संस्तुति जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर पंकज वर्मा भी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ