गोंडा :मसकनवा कस्बा के स्टेट बैंक के ठीक पीछे राम जानकी मंदिर की सैकड़ों वर्ष पुरानी अष्टधातु व पीतल की ग्यारह मुर्तियां बीती रात मंदिर के पूरब का दरवाजा तोड़ कर चुरा ले गये।मंदिर के पुजारी ने पुलिस में तहरीर दी है।मंगलवार की रात कस्बे के घनी आबादी में स्थित रामजानकी मंदिर की छोटी छोटी 11 मूर्तियों को जिसकी अनुमानित वजन लगभग पांच किलो अज्ञात चोर चुरा ले गये। मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर शुक्ल ने पुलिस में तहरीर दी है।
 |
| इसी स्थान से चोरी गयी मूर्तियाँ |
उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह श्रध्दालु पूजा करने आये तो पूरब का दरवाजा टूटा था।गर्भगृह से राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमानजी, लड्डू गोपाल, दुर्गा जी, आरती दानी, घंटी, चरणामृत पात्र,ठाकुर बाबा का छोटा सिंहासन, सहित सहित 11 मूर्तियां गायब थी।कस्बा वासियों ने इस की सूचना 100 नंबर और स्थानीय पुलिस को दी।
 |
| घटना स्थल का जायजा लेती पुलिस |
घटना स्थल पर एस ओ शैलेश सिंह, चौकी प्रभारी नीरज सिंह,100 नम्बर पुलिस ने पहुंच कर निरीक्षण किया। पुजारी ने बताया कि वह मंगलवार की रात नौ बजे रामायण का मानस पाठ और आरती के बाद मंदिर बंद करके घर दुबैली चले गये। कस्बे के सघन आबादी से मूर्तियों की चोरी होना पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़ा करता है। एस ओ ने बताया कि पुजारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।चोरी को लेकर कस्बा वासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। विधायक प्रभात वर्मा ने भी मंदिर में पहुंच कर घटना का जायजा लिया। एस ओ शीघ्र मामले के खुलासे के लिए निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में मुख्य मंत्री जी के संज्ञान में लाया जायेगा। डी आई जी और एस पी से वार्ता करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ