Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराइच:ग्राम संगठन प्रतिनिधियों को दी गई सामाजिक विकास योजनाओं की जानकारी



राजकुमार शर्मा 
बहराइच: उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के इंटेंसिव विकासखंड मिहींपुरवा में गठित सभी ग्रामों के ग्राम संगठनों के प्रतिनिधियों को सामाजिक विकास योजनाओं की जानकारी दी गई । कार्यक्रम का आयोजन राजेश कुमार, उपायुक्त स्वरोजगार के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य रूप से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण आजीविका एक्सप्रेस योजना, 70 लाख सौर ऊर्जा स्टडी लैंप योजना, आजीविका सामुदायिक निवेश निधि, कस्टम हायरिंग सेंटर आदि की जानकारी दी गई। जीविका बिहार से स्टेट एंकर पर्सन, सुमन सिंह ने संकुल स्तरीय संघ व ग्राम संगठन के कार्य, महत्त्व एवं नेतृत्व विकास को विस्तार पूर्वक बताया।

प्रतिनिधियों के कार्य, दायित्व एवं अधिकार की जानकारी दी गई।ब्लॉक एंकर पर्सन, नंदकिशोर साह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हेतु बताया कि किसी भी जाति के गरीब लड़के एवं लड़कियों की सामूहिक शादी के लिए ₹20000 रुपए कन्या के खाते में अनुदान के रूप में दी जाती है एवं ₹10000 की सामग्री एवं ₹5000 खानपान हेतु विवाह समिति द्वारा खर्च किये जाएंगे। वही ग्राम संतृप्तिकरण हेतु समूह से वंचित सभी गरीब परिवार के महिलाओं को समूह से जोड़ने के लिए अपील किया।विकासखंड प्रबंधक अनुराग पटेल ने बताया कि विकासखंड के 5 ग्राम संगठनों का चयन कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापना हेतु किया गया है। इन ग्राम संगठनों को समूह से जुड़ी महिलाओं को कृषि यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने हेतु किया गया है। इस हेतु सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम संगठन को₹50000 की धनराशि दी जाएगी तथा इसका देखरेख एवं रखरखाव ग्राम संगठन की कृषि सखी के द्वारा किया जाएगा। सखी व सहारा संकुल संघ के अध्यक्ष राजावती व रीता देवी ने भारतीय स्टेट बैंक, कुड़वा द्वारा समूह की महिलाओ को परेशान करने की बात कही। समूह का खाता नहीं खोलने व मनमानी करने वाले बैंक प्रबंधक के खिलाफ वरिय पदाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही।इस अवसर पर पी आर पी रामविनय प्रसाद गुप्ता, मनीष चंचल, एडीओ पंचायत, सुषमा, अकीला, उषा, सुमन सहित सभी ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे