Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:भगवत गीता के श्रवण मात्र से पाप नष्ट हो जाते :स्वामी राघव राम


अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:विकासखंड सोहावल के सहबवा का पुरवा मजरे रामपुर ग्रंट में ग्राम प्रधान फूलचंद के द्वारा नौ द्विवसीय मद्कथा भागवत का आयोजन किया गया है कथा में कथावाचक स्वामी राघव राम के द्वारा कथा का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित होकर कथा का आन्नद लेते है कथा में  स्वामी जी के द्वारा राम जन्म अहिल्या उद्धार राम विवाह कृष्ण जन्म आज कथाओं का वर्णन किया गया स्वामी जी ने बताया की कथा के श्रवण करने से जहां पर मनुष्यों के पाप कम होते हैं वहीं पर कथावाचक श्रोता कथा के आयोजक सभी लोगों को पुण्य मिलता है कथा में रविंद्र कुमार गोविंद कुमार महाराज जी हरीश चंद्र गंगाराम जितेंद्र कुमार राम लखन एवं माता मुन्नी देवी आदि लोग कार्यक्रम में निरंतर रूप से भाग लेते हैं यह कार्यक्रम 9 फरवरी को हवन पूजन तथा 10 फरवरी को विशाल भंडारा के साथ समापन किया जाएगा कार्यक्रम में लगभग साइकिलों की संख्या में लोग कथा करते देखे गए हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे