Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लखनऊ:एड्स फैलाने वाला झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार,40 लोगो के लिए एक ही सुई का किया था इस्तेमाल



खुर्शीद खान
लखनऊ।यूपी के उन्‍नाव से एक झोलाछाप डॉक्‍टर को गिरफ्तार किया गया है।इस डॉक्‍टर ने 40 लोगों के लिए एक ही सूई का इस्‍तेमाल किया था और सभी लोग एचआईवी संक्रमण की चपेट में आ गए।बांगरमऊ की पुलिस ने डॉक्‍टर को उसके ही एक रिश्‍तेदार के घर से पकड़ा है।गांव में एचआईवी पीड़ि‍त मिलने के बाद मचे हड़कंप के बाद से डॉक्‍टर फरार चल रहा था।
आगे पढ़ें पूरा मामला
उन्नाव में 3 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बांगरमऊ में खून की जांच के लिए एक कैंप लगाया गया था. जहां ब्लड का सैम्पल लेने के बाद जब जांच की गई तो पहली बार मे 46 मरीज HIV पॉजिटिव पाए गए है. मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों का आरोप है कि  झोलाछाप डाॅक्टर ने एक ही इंजेक्शन का बार-बार इस्तेमाल करने के कारण कथित तौर पर बार-बार इस्तेमाल करने से करीब 46 लोग संक्रमित हो गए.
एनजीओ के हेल्थ कैम्प से हुई मामले की जानकारी
बता दें कि बांगरमऊ तहसील के कुछ गांवों में एक एनजीओ ने हेल्थ कैंप लगाया था. इसमें जांच के दौरान कुछ लोगों में एचआईवी के लक्षण मिले. इन्हें आगे की जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. वहां कई लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. काउंसलिंग के दौरान पता चला कि क्षेत्र में लोगों का इलाज करने वाला एक झोलाछाप एक इंजेक्शन का बार-बार इस्तेमाल करता था. समझा जाता है कि झोलाछाप ने वह इंजेक्शन किसी एचआईवी पीड़ित को लगाया होगा. इससे उसकी सुई संक्रमित हो गई होगी. फिर वही इंजेक्शन दूसरे मरीजों को लगाने से वे भी संक्रमित हो गए.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे