Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर:रक्तदान सबसे बड़ी मानव सेवा है:डीएम


आकांक्षा समिति के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का डी.एम. द्वारा शुभारम्भ
खुर्शीद खान
सुलतानपुर। जिलाधिकारी संगीता सिंह ने आकांक्षा समिति के तत्वावधान में आज जिला चिकित्सालय सुलतानपुर में एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान तथा पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम स्वयं अपना रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 
रक्तदान से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य सचिव उ.प्र. शासन के निर्देशन में आज प्रदेश के सभी जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन आकांक्षा समिति के तत्वावधान में किया गया है। सुलतानपुर में उन्होंने स्वयं आगे बढ़कर इस अभियान में रक्तदान कर एक अच्छी पहल की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है। रक्त के अभाव में अनेकों लोगों की जिन्दगियां चली जाती हैं। रक्तदान सबसे बड़ी मानव सेवा है। हम रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों ,रोगियों की जान बचा सकते हैं। उन्होंने मीडिया तथा जिले के स्वयंसेवी संगठनों का आवाहन  किया कि वे इस पुनीत कार्य में आगे बढ़कर अपना सहयोग करें। 
 27 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया
जिलाधिकारी ने आज रक्तदान करने वाले सहारा टी.वी. के वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी को आकांक्षा समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। आज कुल 27 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया, जिसमें जिलापूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुलतानपुर दुर्गेश्वर त्रिपाठी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.राजेश , जिलापूर्ति अधिकारी के अधीन कार्मियों , पी.आर.डी. के जवानों आदि ने रक्तदान किया। 
आवश्यकता अनुसार ही ब्लड बैंक में रक्त रखा जाय
जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यकता अनुसार ब्लड बैंक में रक्त रखा जाय, अधिक होने पर वह उपयोगी नहीं रह जाता । शेष डोनर अपना पंजीकरण करायें तथा आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान करें। 
इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राधेश्याम, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी.डी.सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.सी.वी.एन.त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर  प्रमोद पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ.योगेन्द्र यती, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.बी.बी.सिंह, प्रख्यात सर्जन डॉ.ए.के.सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.सुधाकर सिंह, रेडक्रास सोसाईटी के डॉ.डी.एस.मिश्र, तथा जिला चिकित्सालय के डॉ. आर.के.मिश्र, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.अमित सिंह, धर्मेन्द्र यादव, अविनाश , विजय चौधरी तथा जिले के मीडिया बन्धु व स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारी व सम्बन्धित उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी रक्तदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 












    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे