Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:विदाई समारोह मे बीएड छात्रों को दी गयी विदाई



अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।शक्ति स्मारक संस्थान केे बीएड द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा प्रशिक्षण कार्य पूरा होने पर सरस्वती शिशु मंदिर लघु माध्यमिक विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एम.एल. के पी. जी. कालेज के बी.एड विभाग के प्रो. डॉ श्री प्रकाश मिश्र व विशिष्ट अतिथि शिक्षा शास्त्र विभाग के प्रवक्ता डॉ देवेंद्र चौहान शामिल हुए । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन-वन्दन से हुआ तथा प्रतिभा, वत्सला, सबीहा ने स्वागत गीत द्वारा समारोह में आये हुए अथितियों का स्वागत किया ।  वहीं विद्यालय के छात्रों व बी.एड के छात्रों द्वारा भजन, डांस प्रस्तुत किया गया तथा अशिक्षा पर नाटक आदि कार्यक्रमो का प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम के अतिथि डॉ श्री प्रकाश मिश्र व डॉ देवेंद्र चौहान ने बी.एड के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ देवेंद्र चौहान ने कहा कि एक शिक्षक की गलती भविष्य में उजागर होती है ।अतः हमें मन लगाकर शिक्षण कार्य करना चाहिए । स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ रामानंद तिवारी ने कहा कि एक शिक्षक को स्वयं अनुशासित होना चाहिए तभी छात्र भी इसका अनुकरण कर सकेंगे । शक्ति स्मारक संस्थान के अध्यापको ने  भी प्रशिक्षण कार्य समाप्त होने पर बी.एड के छात्रों के उज्वल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में स्कूल द्वारा बी.एड के  छात्रों राजेश, प्रतिभा, वत्सला, राबिता, प्रगिति, खुसबू आदि को पुरुस्कार प्रदान किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रामानंद तिवारी व अन्य शिक्षक गण तथा शक्ति स्मारक संस्थान के बी.एड विभाग के अध्यापक व बी.एड के छात्रों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे