गोंडा:-मसकनवा कस्बे के राम जानकी मंदिर में हुए ग्यारह मूर्तियों की चोरी के मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मूर्तियों को मंदिर के ही बगल बने मुर्गी फार्म से चौबीस घंटे के अंदर बरामद कर लिया।साथ ही तीन चोरों को गिरप्तार भी किया जिसमें एक नाबालिक चोर भी शामिल है।
बुधवार को मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर शुक्ला की लिखित तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू की थी।चौकी प्रभारी नीरज सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना पर मंदिर के बगल बने मुर्गी फार्म से शहजाद पुत्र रफीक 24वर्ष इमामबाग कालोनी फतेबहादुर अस्पताल के बगल कोतवाली अकबरपुर जिला अम्बेडकरनगर,रफीक उर्फ भूर्रे पुत्र मुसीबत रानीजोत मसकनवा थाना छपिया व एक नाबालिक को मूर्तियों के साथ गिरप्तार किया गया है।टीम में शैलेश सिंह, चौकी प्रभारी नीरज सिंह,एएस आई मुकेश पांडेय,का.मुबारक हुसैन, श्यामकिशोर यादव,जयप्रकाश यादव,गंगादीन यादव,राम प्रवेश यादव,अभय राय रहे।
काश ऐसे ही और चोरियों का खुलासा करती छपिया पुलिस
बीती बुधवार रात चोरी हुई अष्टधातु की ग्यारह कीमती मूर्तियों को पुलिस ने जिस सक्रियता व तत्परता के साथ खुलासा किया है।
कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में थानाध्यक्ष शैलेश सिंह के ही कार्यकाल में हुई चोरियों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाई। जो कहीं न कहीं पुलिस की कछुआ चाल को दर्शा रही है।कस्बेवासियों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर सरे आम जुवें होते हैं।यही नहीं मसकनवा चौकी से मात्र चार सौ मीटर पहले स्थित जूनियर हाईस्कूल में शाम ढलते ढलते जुवारियों व शराबियों का तांता लगना शुरू हो जाता है। सरे आम शराब व बियर के ठेकों के सामने शराबी जाम लगाते हैं।और पुलिस अनजान बनकर सब कुछ देखती रहती है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ