रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव की निवासी की 20वर्षीय लड़की गायब हो गयी।परिवार के लोगो ने बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
तरबगंज थानाक्षेत्र के एक गाँव निवासी ने थाने पर दी तहरीर में आरोप लगाया की शिवभूल पुत्र नन्दराम निवासी ग्रामसभा शक्ति अर्जुनपुर के मजरा बरजोर पुरवा थाना कोतवारी देहात गोण्डा ने हमारी को बहला फुसला कर 04/02/2018 को रात में भगा ले गया और पूछने पर धमकी देता है ।जबकि लड़की का मोवाईल फोन उठा नही रही है।हमे पूरा विश्वास है की लड़की को कही छुपा दिया है।
थानाप्रभारी तरबगंज विजय कुमार पान्डेय ने बताया की अभी परीक्षा डियुटी मे हूँ थाने पर पहुँच कर बताता हूँ अभी जानकारी नही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ