अमरजीत सिंह
फैजाबाद:छः दिन पहले गायब युवक का शव आज नहर के किनारे रौनाही पुलिस को झाड़ी बरामद हुआ शव देखते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है
बताते है कि गत 2 फरवरी को लापता युवक का शव नहर की झाड़ियों से रौनाही थाने की पुलिस ने किया बरामद हो गया है पुलिस के अनुसार बरामद शव सुचित्तागंज बाजार निवासी अमन पुत्र राजू कौशल का है युवक की मौत संदिग्ध,बतायी जा रही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को,सुचित्तागंज नहर पुल के पास कुछ देर पहले मिला लापता युवक का शव परिजनों की हत्या कर शव झाड़ी में फेके जाने की आशंका फिरफाल पुलिस पीएम रिपोट के पहले कुछ भी बोलने से कतरा रही है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ