अमरजीत सिंह
फैजाबाद:रामजन्मभूमि थाने की पुलिस सीआरपीएफ व अन्य लोगों के सहयोग से अयोध्या स्थित फकीरेदास मंदिर के महंत का दाह संस्कार संपन्न हुआ।जिसमें सीओ अयोध्या,एसओ राम जन्मभूमि राजीव सिंह व एसओ आरजेबी की सुरक्षा व्यवस्था व महंत के अंतिम संस्कार में अहम भूमिका रही।महंत की मौत के बाद कुछ लोगों द्वारा अप्रत्यक्ष रुप से उत्रराधिकार का मामला भी था।जानकारी के मुताविक फकीरे दास मंदिर महंत का छ: फरवरी को देहांत हो गया।ये 70 वर्ष के थे।इनका पुराना नाम सिया पिया खेल कुंज था।मौत के बाद इनका शव को दाहसंस्कार करने के लिए जब कोई आगे नही आया तो पुलिस ने मानवता को ध्यान में रखते हुए इनका अन्तिम संस्कार किया।इस अवसर पर महंत को मानने वाले चित्रकूट, झाँसी, जालौन, वृंदावन व अन्य कई जिलों से कई लोग दाह संस्कार में पहुंचे।महंत जी जिस गद्दी के उत्तराधिकारी थे असल में उसका कोई वारिस नहीं था और उनके आगे पीछे भी कोई नहीं था महंत जी किसी से मिलते जुलते नहीं थे ना ही किसी से ज्यादा सरोकार रखते थे।इसलिए कोई दाह संस्कार करने के लिए आगे नहीं आया।लेकिन सूत्र बताते है कि अप्रत्यक्ष रूप से कुछ लोग अपने को बाबा का उत्तराधिकारी साबित करने में लगे थे।बैरहाल पुलिस प्रशासन ने,सीआरपीएफ के साथ मिलकर ने मानवता का परिचय देते हुए महंत जी का अंतिम संस्कार धूमधाम से कराया गया


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ