अमरजीत सिंह
फैजाबाद : हेलमेट के अभाव ने छीनी पावर ग्रिड लोहिया पुल के गार्ड की जिंदगी छिन ली वही पीछे बैठे गार्ड की हेलमेट के कारण मिला जीवन दान मिल गया गम्भीर रुप से घायल दोनों को सत्ती चौरा प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह ने अपने सहयोगी सुशील मौर्या के साथ पहुंच इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया और दुर्घटना में राईफल भी टूट गयी थी जिसे कब्जे में ले लिया है
काश बाईक चालक ने भी हेलमेट लगाया होता तो आज उसकी भी जान बच सकती थी रोजी के लिए आ रहे मृतक के परिजन न होते अनाथ बना रहता आमदनी का सहारा।जाने अब कैसे होगा गुजारा रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र शिव शक्ति ढाबा के सामने अयोध्या से पावर ग्रिड लोहिया पुल पर गार्ड की ड्यूटी करने बाईक से शिव प्रसाद तिवारी तथा उनके पीछे बैठे मनोकांत पांडेय को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी बाईक चला रहे तिवारी को हेलमेट नहीं पहनने के कारण सिर मे गम्भीर चोटें आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं पीछे बैठे मनोकांत पांडेय के सिर पर हेलमेट से बचाव हुआ उन्हें गम्भीर चोटें आई घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने घायल को इलाज के लिए तथा मृतक को पोस्टमार्टम मार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया प्रभारी ने बताया कि मौके पर मिले कागजात से अयोध्या निवासी तथा लाईसेंसी राईफल एवं सम्बंधित आई कार्ड से पावर ग्रिड लोहिया पुल पर गार्ड होने की पुष्टि हुई है जिसकी जानकारी दे दी गई है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ