Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:कन्टेनर की टक्कर से यूपी0 डॉयल 100 की गाड़ी गड्ढे में पलटी,दो जवान घायल


अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:रौनाही थाना अंतर्गत सत्ती चौरा के निकट पुलिस की डॉयल 100 वाहन पलटी चालक और सिपाही घायल हो गये  प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्तीचौरा पर ड्यूटी दे रही पीआरवी यूपी 32 डीजी 0 913 को सूचना मिली कि सोहावल के निकट दुर्घटना हो गई सत्तीचौरा से सोहावल आ रही पीआरवी को कंटेनर ने साइड से टक्कर मार दिया जिसके चलते वह कई बार पलटते होते हुए गड्ढे में जा गिरी रौनाही थाना की पुलिस ने क्रेन बुलवाकर उक्त वाहन को निकलवाया वाहन चला रहे होमगार्ड रामलौट पांडेय पुत्र शिवदर्शन पांडेय निवासी पूरे सुखवा थाना पूराकलंदर कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार कौशल पुत्र श्री रामराज आयु 32 वर्ष निवासी जौनपुर को गंभीर हालत में पीआरवी 100 यूपी 32 डीजी 0 912 द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सदर अरविंद चौरसिया कोतवाली नगर के एसएसआई घायलों के आने से पूर्व जिला चिकित्सालय आ पहुंचे सीओ सदर अरविंद चौरसिया द्वारा चिकित्सकों से मिलकर तत्काल घायलों का उपचार कराया गया चालक राम लोटन पांडेय की कंधे की हड्डी टूट गई है वहीं पुलिस के जवान हरेंद्र कुमार के कंधे की हड्डी क्रेक हो गई है दोनों को कच्चा प्लास्टर बांधकर भर्ती कर दिया गया दोनो का इलाज चल रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे