अखिलेश्वर तिवारी
सदर विधायक ने सीएम से मिलकर क्षेत्र के विकास हेतु दिया मांगपत्र
बलरामपुर।। सदर विधायक पलटूराम ने सांसद दद्दन के साथ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री उ.प्र. शासन से मुलाकात किया, जिसमें सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, यातायात संबंधित मुद्दों पर कार्य करने का प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री को सौंपा जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्र तथा सदर विधायक पल्टूराम ने प्रमुख मांगों में देवी पाटन मंदिर को पर्यटन स्थल बनाने, माँ पाटेश्वरी के नाम से मेडिकल काॅलेज की स्थापना, श्रीदत्तगंज को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने, गौरा को नया विकासखण्ड बनाने, रोडवेज बस स्टैण्ड का निर्माण कार्य शुरू कराने, जिला चिकित्सालय मे डाॅक्टर, फिजीशियन, एक्स-रे, सीटी स्कैन, टेक्निशियन को नियुक्त किया जाये। बाढ़ से निपटने के लिए तटबंधों का मरम्मत कार्य, नये बांध का निर्माण कार्य, बलरामपुर सक्रिट हाउस, अतिथि गृह निर्माण, बलरामपुर में विश्वविद्यालय स्थापना एम.एल.के.पी.जी.काॅलेज को डाॅ0राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध कराने, बलरामपुर में ट्रैफिक जाम समस्याओं को लेकर रिंग रोड का निर्माण कराना, माध्यमिक शिक्षा स्तर पर जी.आई.सी. एवं जी.जी.आई.सी. काॅलेज खोले जाने, बलरामपुर मे विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए जर्जर तार, ट्रांसफार्मर सहित विद्युत उपकेन्द्रों का अविलंब निर्माण कराये जाने, गन्ना किसानों को गन्ना मिलों का बकाया धनराशि शीघ्र भुगतान कराये जाने, जनपद में छुट्टा जानवर से फसलें बर्बाद होने से परेशान किसानों के सुरक्षा के लिए तहसील स्तर पर गौशाला का निर्माण कराये जाने, किसानों को खेत में बाड़ लगाने हेतु सरकारी अनुदान दिये जाने, जनपद में सुआव नाला, प्राचीन मंदिर बिजलीपुर, चाऊर खाता मंदिर, प्राचीन तुलसीदास पोखरा, प्राचीन झारखंडी मंदिर एवं मंदिर के बगल बने पोखरे, प्राचीन शिवलोक मंदिर गिद्धरैया का सौन्दर्यीकरण कराया जाये साथ ही साथ बलरामपुर नगर पालिका क्षेत्र में सीवर लाइन का निर्माण कराया जाये। नगर क्षेत्र में अंधियारी बाग में स्थित शमशान का बाउण्ड्रीवाल, नगर क्षेत्र में विशुनीपुर स्थित शमशान स्थल का, नगर क्षेत्र टेढ़ी मोहल्ला स्थित दिपवा शमशान स्थल का बाउण्ड्रीवाल कराया जाये। जनपद में स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम को विकसित किया जाये सहित 30 प्रमुख मार्गों का निर्माण कार्य एवं पुलहिया निर्माण का कार्य सहित 11 पुल निर्माण, 02 ओवरब्रिज का निर्माण सहित बलरामपुर गोण्डा मार्ग, उतरौला बलरामपुर मार्ग अविलंब निर्माण कार्य शुरू कराये जाने की मांग सहित राप्ती नदी, भड़रिया तटबंध व चन्दापुर नामक गैप/कटान का कार्य कराया जाये समेत कई अन्य समस्याओं को भी लेकर सदर विधायक पल्टूराम ने अवगत कराया है कि जनसमस्याओं को देखते हुए रूके हुए निर्माण कार्यों को शीघ्र ही शुरू कराया जाये। जिससे जनता को समस्याओं का सामना न करना पड़े, जिसको लेकर सभी प्रस्ताव मुख्यमंत्री उ.प्र. शासन को सदर विधायक ने सौंपा, जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी प्रदान किया। सीएम से मुलाकात के समय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक गैसड़ी शैलेंद्र सिंह शैलू तथा विधायक उतरौला राम प्रताप बर्मा भी मौजूद थे । जिले के चारों विधायकों ने अपने विधानसभा क्षेत्र की बिभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित मांग पत्र मुख्यमंत्री को दिया ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ