अलीम खान
अमेठी : जालसाजी के चलते एक महिला ने अपने जेठ को मृतक दिखाकर अपने जेठ की कीमती जमीन की वरासत करा ली वहीं, जमीन का असली हकदार जिंदा होने का प्रमाण लेकर अधिकारियों की चौखट के चक्कर लगा रहा है।
मामला मुसाफिरखाना तहसील के विकासखण्ड शुकुलबाज़ार अन्तर्गत ग्राम पूरे भरोसी मजरे शेखपुर भंडारा का है यहां इद्रीश लगभग (80 वर्ष) पुत्र याकूब रहते हैं इद्रीश के पिता याकूब की मृत्यु सालो पहले हो गई थी।
इद्रीश का आरोप है कि इनके छोटे भाई इलियास की पत्नी कमरून निशा ने इस जमीन को हथियाने के लिए अभिलेखी जालसाजी की और एक फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया इस मृत्यु प्रमाण पत्र में उसने अपने जेठ इद्रीश को मृतक बताकर स्वयं को जमीन का वारिस बताया उसने तत्कालीन राजस्व निरीक्षक शुकुलबाज़ार से मिली भगत कर आवश्यक कूटरचित अभिलेख राजस्व विभाग में भी दाखिल कर दिए और विभागीय आदेश पर इद्रीश पुत्र याकूब को मृतक बताकर 25 अक्तूबर 2011 को जमें की वरासत करा ली वही दूसरी ओर इद्रीश ने बताया कि वह लगभग 25 वर्षो से थाना शिवरतनगंज अन्तर्गत एक गाँव मे रहते है।
स्वयं को जीवित बताते हुए दर दर भटक रहा पीड़ित
मामले की जानकारी इद्रीश पुत्र याकूब को तब हुई जब वह किसी काम के चलते खतौनी निकल वायी इद्रीश अपने परिजनों के साथ तहसील पहुंचा और अभिलेखों की नकल ली तो जालसाजी के सहारे उसे मृत दर्शाकर वरासत कराए जाने की जानकारी हुई तब इंद्रीश पुत्र याकूब स्वयं के जीवित होने का प्रमाणपत्र और जमीनी अभिलेख लेकर अफसरों की चौखट पर भटक रहा है।
मामला संज्ञान में नही है मामले की जांचकर उचित कार्यवाही की जायेगी।
उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ