सुनील गिरी
हापुड। शुक्रवार को अल-रॉयल हैल्पिंग वैलफेयर सोसायटी की बैठक जिला कार्यालय पर हुई । बैठक मे संस्था के संस्थापक नसीम अहमद व अध्यक्ष हसीन अहमद ने सर्वसहमती से हापुड निवासी ऐजाजूलहक उर्फ गूडडू को संस्था का प्रदेश अध्यक्ष मनोनित किया । इस मौके पर ऐजाजूलहक ने कहा की संस्था के लिये पूर्ण रूपे निष्ठा व कर्तव्य के साथ कार्य करूगा। संस्था के कार्यकर्ताओ ने ऐजाजूलहक का फूलमालाओ से स्वागत कर हर्ष व्यक्त किया। बैठक मे मौ0 जाहिद खान, दीपक चौहान, अतीक अहमद, शमीम अहमद, खिलाफत हुसैन, जिया खान, भारत भूषण, शबीना खान आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ