सुनील गिरी
हापुड़ । भारतीय किसान यूनियन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया की गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतोली का यूनियन विरोध करती है। जिलाध्यक्ष पवन हूण ने बताया की गन्न क्रय केंद्रों पर बढ़े पैमाने पर घटतौली हो रही है। सिंभावली शुगर मिल व ब्रजनाथपुर शुगर मिल के क्रय केंद्रों पर हो रही घटतौली का क्षेत्र के किसान शिकार हो रहे है। उन्होंने कहा कि सिंभावली शुगर मिल के गांव सलारपुर स्थित क्रय केंद्र पर साठ किलोग्राम की घटतौली पाई गई है। कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सख्त कार्यवाही करने कि मांग की। ज्ञापन देने वालो मे पुष्पेंद्र कुमार, संदीप भावी, ब्रताप्रकाश त्यागी अमित प्रधान, योगेंद्र तंवर, योगेश त्यागी, सोहन पाल, आदि रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ