Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:जमीन न बेचने पर बेटे की पिटाई से मां की मौत


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। थाना ललिया क्षेत्र के ग्राम पिपरहवा मे एक कलयुगी बेटे ने जमीन न बेचने पर मां की पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
            जानकारी के अनुसार थाना ललिया के ग्राम पंचायत बजरडीह का मजरे पिपरहवा निवासी कामेश्वर प्रसाद पुत्र स्वर्गीय राम तीरथ ने बताया कि वह थाना महराजगंज तराई स्थित कमदी गांव ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है। गुरुवार रात करीब 11 बजे फोन पर सूचना मिली कि छोटे भाई 27 वर्षीय ओमप्रकाश ने मेरी मां शांति देवी (56) को बुरी तरह मारापीटा है। कोई साधन न होने से वह रात में घर नहीं पहुंच सका। शुक्रवार सुबह छह बजे घर पहुंचा तो देखा कि मां शांति देवी चारपाई पर पड़ी हैं। जमीन पर खून बिखरा पड़ा है। शरीर में कई स्थानों पर गंभीर चोट के निशान दिखे। उनकी सांस चल रही थी। उसने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद कुमार को घटना की जानकारी दी। घर लौटकर आया तब तक मां की मौत हो चुकी थी। घटना को अंजाम देने के बाद ओमप्रकाश भाग निकला। कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि बड़ी बहन का विवाह हो चुका है। छोटा भाई मां के साथ रहता था। उसे शराब पीने की लत है। पिता की मौत के बाद जमीन तीन लोगों के नाम दर्ज हुई थी। ओम प्रकाश अपने हिस्से की अधिकांश जमीन बेचकर शराब पी चुका है। वह मां पर जमीन बेचने का दबाव बना रहा था। इस बात को लेकर दोनों में अक्सर कहासुनी होती थी। मथुरा चौकी के प्रभारी शशि प्रताप सिंह व उप निरीक्षक शान मोहम्मद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पांडेय ने बताया कि कामेश्वर की तहरीर पर ओमप्रकाश के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे