Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़ :डीएम, सीडीओ ने किया रक्तदान


रक्तदान अत्यन्त पुनीत एवं उत्कृष्ठ योगदान का परिचायक है-डा0 स्निग्धा रश्मि
रक्तदान महादान-जिलाधिकारी
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ । आकांक्षा समिति के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन अकांक्षा समिति की अध्यक्षा डा0 स्निग्धा रश्मि (एम0डी0) द्वारा फीता काटकर किया गया। रक्तदान शिविर में जिलाधिकारी शम्भु कुमार, मुख्य विकास अधिकारी राज कमल यादव एवं समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह ने रक्तदान किया। जिलाधिकारी का ब्लड ग्रुप ए-पाजीटिव और मुख्य विकास अधिकारी का बी-पाजीटिव एवं समाज कल्याण अधिकारी का ए-पाजीटिव पाया गया।

इसके अलावा आज जिन कर्मचारियों ने रक्तदान किया उनमें विकलांग विभाग के ए0एन0 तिवारी, समाज कल्याण के कौशलेन्द्र पाण्डेय, सी0वी0 सिंह, एम0एल0 राना, यशवन्त सिंह, इन्द्रजीत, मनोज कुमार, राकेश सिंह, अर्जुन मौर्या, राजस्व विभाग रानीगंज के उपजिलाधिकारी के स्टेनो कुलदीप मिश्र, प्रोबेशन विभाग के अभिजीत श्रीवास्तव सहित राजमणि त्रिपाठी श्री कल्याण संस्थान के प्रतिनिधि, नेहरू युवा केन्द्र के कार्यकर्ताओं ने भी रक्तदान किया। ब्लड बैंक के इन्चार्ज डा0 सुरेश सिंह और डा0 आर0पी0 चैबे वरिष्ठ फीजिशियन की उपस्थिति में सीनियर लैब टेक्निशियन रमेश यादव एवं राम लखन चैहान ने उपरोक्त रक्तदाताओ के रक्तदान पंजीकरण फार्म को भरकर स्वेच्छा से दिये गये ब्लड को ब्लड बैंक में जमा किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी की पत्नी एवं आकांक्षा समिति की अध्यक्षा डा0 स्निग्धा रश्मि ने कहा कि रक्तदान अत्यन्त पुनीत एवं उत्कृष्ठ योगदान का परिचायक है। देश भर मे हर सेकेण्ड में कोई न कोई व्यक्ति रक्त के अभाव के कारण मृत्यु से लड़ रहा होता है और ब्लड के अभाव में उसके जीवन में संकट आ जाता है।
वीडियो 

 चिकित्सा विज्ञान द्वारा प्रयोगशालाओं में विभिन्न प्रकार की औषधियाॅ वैक्सीन आदि बनायी जा रही है किन्तु ब्लड को अब तक नही बनाया जा सका। ब्लड की कमी को मात्र रक्तदान के माध्यम से ही पूर्ण किया जा सकता है। दुर्घटना व बीमारी का शिकार कोई भी हो सकता है किन्तु इस बात पर एहसास किसी को तब होता है जब उसका कोई अपना खून के लिये जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष करता है और परिजन उसकी जान बचाने के लिये खून के इंतजाम की जद्दो जहद करते है उस समय रक्तदान का महत्व समक्ष में आता है। रक्तदान एक सुरक्षित एवं स्वस्थ परम्परा है, रक्तदान करने से जहां एक ओर किसी व्यक्ति को जीवनदान दिया जाता है वही दूसरी ओर रक्तदान से खून पतला होने से खून के गाढ़ापन से सम्बन्धित दिल की गम्भीर बीमारियों से बचाव होता है। जहां तक खून के दुबारा बनने की बात है तो जितने अंश का रक्तदान किया जाता है उसे शरीर मात्र 21 दिनों के अन्दर बना लेता है। साथ ही खून के वाॅल्यूम को शरीर सिर्फ 24 से 72 घण्टे में पूर्ण कर लेता है। इस प्रकार रक्तदान करने से कोई शारीरिक हानि नही बल्कि दोहरा लाभ होता है। डा0 रश्मि ने बताया कि हम जब कालेज में पढ़ते थे तो जहां भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता था जानकारी होने पर समय-समय पर हम सभी छात्र/छात्राये रक्तदान करने रक्तदान शिविर में जाया करते थे। रक्तदान करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को आकांक्षा समिति की अध्यक्षा द्वारा रक्तदाता प्रमाण पत्र भी दिया गया। 
वीडियो 

रक्तदान शिविर में जिलाधिकारी ने कहा कि जिस तरह से रक्तदान का कार्यक्रम हुआ है वह एक सराहनीय है उन सभी रक्तदाताओ को मैं शुभकामनाये देता हूॅ। उन्होने कहा कि रक्तदान करना एक बहुत बड़ा दान है रक्तदान के साथ-साथ हम एक जीवनदान कर रहे है। समाज में रक्तदान के लिये जागरूकता लाना बहुत जरूरी है। समाज में अंध विश्वास और अज्ञानता के कारण व्यक्ति अपने परिवार के लिये भी रक्तदान नही देना चाहते है। उन्होने कहा कि मुझे उस समय का एक दृश्य याद है जब मै अपने पिताजी का ईलाज कराने पटना अस्पताल ले गया था वहां पर आये हुये एक व्यक्ति ने ब्लड बैंक के इन्चार्ज से कहा कि सर इस फार्म पर आप हस्ताक्षर कर दे जिससे हमें खून मिल जायेगा जिसको बार-बार इन्चार्ज टालता रहा और अन्त में इन्चार्ज ने कहा कि आपने कभी क्या किसी के लिये रक्तदान किया है वह बात आज हमारे मन को छू जाती है और दूसरा दृश्य अंध विश्वास के विषय में तब आया जब मैं गोण्डा जनपद में कार्यरत था तब उस समय मैं रक्तदान करके हाथ पर बैण्डेज लगाकर घर पहॅुचा तो मेरी माँ ने पूछा कि हाथ में क्या हुआ तब मैने बताया कि रक्तदान करके आ रहा है। इस बात पर मेरी माँ बहुत नाराज हुई और उसने कहा कि यह अच्छी बात नही है मैं अपनी माॅ को बार-बार समझाने की कोशिश किया लेकिन एक माँ होने के नाते वह मानने को तैयार नही थी। इसलिये मैं चुप रहना अच्छा समझा। ये दोनो दृश्य मेरे जीवन में आये है उसके बाद जब-जब मुझे मौका मिला है तब-तब मैने रक्तदान किया है। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजकमल यादव ने कहा कि रक्तदान करने से कोई नुकसान नही होता है। उन्होने वहां पर उपस्थित लोगों से कहा कि 15 मिनट पहले मैं रक्तदान करके आ रहा हॅू जिसमें मुझे किसी प्रकार की न तो कोई कमजोरी महसूस हो रही है और न ही किसी तरह का कोई भय है। इसका सबसे बड़ा सबूत है कि मैं आप लोगों के सामने खड़ा होकर रक्तदान के सम्बन्ध में जानकारी दे रहा हूॅ और सभी रक्तदाताओ को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0के0 नैय्यर ने भी रक्तदान के सम्बन्ध में लोगो को जानकारी दी और अन्त में सी0एम0एस0 प्रेममोहन गुप्ता ने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। आज जिन विभागो द्वारा रक्तदान किया गया उनमें नेहरू युवा केन्द्र से 10, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से 08, जिला प्रोवेशन अधिकारी कार्यालय से 3, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी कार्यालय से 6, आपूर्ति विभाग से 02 तथा स्वास्थ्य विभाग के 05 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। इसके साथ ही 15 अन्य स्वैच्छिक रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे