शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य एवं मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद, समाजवादी युजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश यादव एवं पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह मुन्ना यादव ने शुक्रवार को टेऊआ ग्राम सभा में राबिया के परिवार से मिलकर मामले की पूरी जानकारी ली, और उन्होंने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराएं और इसके उपरान्त सपा नेता मनीष पाल के भाई की हत्या के मामले में उन्होंने उनके घर जाकर के सतवना दिया।
परिवार वालों से भरोसा दिलाया है कि अपराधी चाहे जो भी हो चाहे जिस पार्टी के हो वह बख्शे नहीं जाएंगे इसके लिए प्रदेश के सारे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एक है। इस मौके पर मुख्य रूप से इरशाद सिद्दीकी, वार्षिक खान, हरीश शुक्ला, युवा नेता अभिषेक तिवारी, और युवा समाजसेवी एवं युवा सपा नेता धर्मराज सिंह उर्फ लल्लू सिंह एडवोकेट रहे ।सपा नेताओ ने प्रतापगढ़ में इस तरह के अपराध को रोकने के लिए समस्त समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओ से एकत्र होने की अपील की ।
परिवार वालों से भरोसा दिलाया है कि अपराधी चाहे जो भी हो चाहे जिस पार्टी के हो वह बख्शे नहीं जाएंगे इसके लिए प्रदेश के सारे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एक है। इस मौके पर मुख्य रूप से इरशाद सिद्दीकी, वार्षिक खान, हरीश शुक्ला, युवा नेता अभिषेक तिवारी, और युवा समाजसेवी एवं युवा सपा नेता धर्मराज सिंह उर्फ लल्लू सिंह एडवोकेट रहे ।सपा नेताओ ने प्रतापगढ़ में इस तरह के अपराध को रोकने के लिए समस्त समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओ से एकत्र होने की अपील की ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ