सुल्तानपुर (यूपी). संसद में बोलते हुए देश के प्रधान सेवक भले ही भ्रष्ट्राचार के मामलों में कमी की बात कह रहे हों लेकिन यहां एक थाने के अंदर का वायरल हुआ वीडियो ये बता रहा है के देश में भ्रष्ट्राचार का घुन अभी लगा है। वायरल वीडियो ज़िले के हलियापुर थाने से जुड़ा है, जहां एक महिला की एफआईआर लिखने के लिये खुलेआम रिश्वत ली गई।
बोले हेड मोहर्रिर:मुकदमा लिखना है एनसीआर नहीं
रिश्वत का वीडियो
आपको वो बातें भी बता दूं जो वायरल वीडियो में रिकार्ड हुई हैं। वायरल वीडियो में हेड मोहर्रिर विजय शंकर मिश्रा कहते हुए नज़र आ रहे कि मुकदमा लिखना है एनसीआर नहीं, और इस बातों को कहते हुए वो महिला को ये कहकर पैसा लौटा रहे कि लो मास्टराइन पकड़ो। घंटों तुम्हारे मामले में ओझाई किया, सब ले रहे दायें-बायें मैं अठन्नी नहीं पा रहा हूं।
फिर कहते हैं आज जब लिखने का समय आया तो पैसा दिखा रही हो, मेरे पास 5 आदमी काम करते हैं। ये लोग अपना काम बना करके दाये-बायें सब ले लेते हैं। हमको...बनाकर बैठालें हैं। इसका बाद उन्होंंने डिमांड किया पूरा 1 हज़ार रुपया दो। और उसे लेकर ही रहे। लेकिन उनकी ये पूरी करतूत कैमरे में कैद हो गई।
रिश्वत का वीडियो
मामलें में होगी त्वरित कार्यवाई
फिलहाल इस मामलें में ज़िले के एसपी अमित वर्मा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, मीडिया के माध्यम से उन्हें पता चला है। शीघ्र ही वास्तविकता को जानकर त्वरित कार्यवाई की जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ