गोंडा:-कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मसकनवा में तीन दिवसीय स्काउट गाइड का प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज शिष्टाचार से किया गया।प्रशिक्षक प्रभारी जिला स्काउट मास्टर गया लाल यादव ने बच्चों को स्काउटिंग में प्राथमिक चिकित्सा गांठ बंधन हाईक सीटी के संकेत मार्ग खोज के चिन्ह बिना बर्तन के भोजन बनाने प्रतिज्ञा और सिद्धान्त की जानकारी दी।उन्होंने बच्चों को बताया कि स्काउट और गाइड विषम परिस्थितियों में संघर्ष करने के लिए तैयार रहते हैं। स्काउट गाइड का मुख्य उद्देश्य सेवा भाव है। यह नैतिक मूल्यों से जोड़ता है। व्यायाम शिक्षक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय ने खेल गतिविधियों से बच्चों को अवगत कराया। शिक्षिका कमलेश ने बच्चों को प्राकृतिक आपदाओं में सेवा के लिए तैयार रहने की सीख दी।
बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया
प्रशिक्षण के दौरान शुक्रवार की रात को कैम्प फायर का आयोजन किया गया। जिसमें काजल शर्मा कुमकुम सीमा रोली शालिनी उजाला महिमा आंचल शिवानी लक्ष्मी आराधना ने सरस्वती, वंदना, स्वागत, भाव गी विदाई गीत, चुटकुला, प्रहसन से सबकों खूब हँसाया। भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
हास्टल वार्डेन उर्मिला मौर्या ने आभार व्यक्त किया।संचालक, कमलेश ने किया।विजय लक्ष्मी, गीता द्विवेदी, नीलम वर्मा, विवेक श्रीवास्तव, प्रशांत मौर्य, पवन रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ