डॉ ओपी भारती
वजीरगंज (गोण्डा): - क्षेत्र के बंधवा के मजरे प्रधान पुरवा में शनिवार दोपहर को बिजली की चिंगारी से लगी आग से 8 बीघा गन्ना जल गया।गांव वालों ने आग को बुझा कर आबादी की तरफ बढ़ने से रोका।सूचना के बावजूद अग्नि शमन दल मौके पर नहीं पहुंचा।प्रधान पुरवा निवासी केदार नाथ सिंह ने बताया कि उनके खेत के समीप से बिजली की 11000 वोल्ट की लाइन गई है।तेज हवा के चलते उसके तार यूकैलीप्ट्स के पेड़ से रगड़ खा रहे थे।उससे गिर रही चिंगारियों से गन्ने ने आग पकड़ ली व 8 बीघा गन्ना जल गया।गांव वालों ने आग को बढ़ने से रोका।सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड के लोग घटना स्थल तक नहीं पहुंचे।इस सम्बंध में अवर अभियंता विशाल चौरसिया ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है ,जब कि लेखपाल बंशी लाल शर्मा ने बताया कि क्षति का आंकलन किया गया है।एक लाख पचीस हजार रुपये की क्षति का अनुमान है।सूचना उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ