सुनील गिरी
हापुड़। शनिवार को गांव सलाई में उड़ान हिंद फाउंडेशन द्वारा मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीम बुलाई गई जिसमें डॉक्टरों ने आंखों की जांच शुगर की जांच BP की जांच वह दातों के फ्री चेकअप किए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए उड़ान हिंद फाउंडेशन द्वारा आयोजित की गयी यह प्रोग्राम सराहनीय था उड़ान हिंद फाउंडेशन के अध्यक्ष वसीम चौधरी ने कहा लोगों की मदद करना हर इंसान का कर्तव्य है इसीलिए हमने डॉक्टर को बुला कर फ्री में ग्रामीणों के चेकअप कराएं उड़ान हिंद फाउंडेशन के सचिव मोहम्मद आजाद जी ने कहा लोगों की मदद करने से पुण्य मिलता है और हमारी संस्था आगे भी लोगों की ऐसी मदद करती रहेगी उड़ान हिंद फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मोहम्मद साजिद ने कहा सभी साथियों को इस नेक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और मैं डॉक्टरों का धन्यवाद करता हूं कि मैक्स हॉस्पिटल की टीम हमारे गांव सलाई पहुंची उड़ान हिंद फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष मोहम्मद खुशी ने कहा इस सराहनीय काम के लिए मैक्स हॉस्पिटल का बार-बार धन्यवाद इस मौके पर उपस्थित मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों के साथ वसीम चौधरी मोहम्मद साजिद आजाद अली मोहम्मद खुशी मोहसिन अली आमिर अली भाई परवेज भाई मुख्तार शहजाद जी डॉक्टर सुल्तान सुल्तानपुर वाले मुकम्मल भाई घुंगराले वाले भाई शहरयार आसिम भाई आदम भाई मोदी वाले वह सैकड़ों ग्रामीण चेकअप करने के उपस्थित हुए उड़ान हिंद फाउंडेशन के अध्यक्ष वसीम चौधरी ने आए हुए सभी मीडिया बंधुओं वह डॉक्टरों का धन्यवाद किया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ