सुनील गिरी
हापुड़। सहकारी संघ लिमिटेड हापुड़ के व्यक्तिगत क्षेत्र से प्रधान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव नानकचंद शर्मा ने निर्विरोध संचालक चुने गए व्यक्तिगत क्षेत्र में सहकारी संघ लिमिटेड के अंतर्गत 48 गांव आते हैं जिसमें शनिवार को नामांकन नाम वापस लेने का अंतिम दिन था राजू के नामांकन वापस लेने से नानक चंद शर्मा का चुनाव निर्विरोध हुआ। गांव नूरपुर भटियाना संघ के संचालक चुनाव में नानक चंद शर्मा की पत्नी पुष्पा देवी भी निर्विरोध निर्वाचित हुई। मोरपुर भटियाना संघ के अंतर्गत कुल 37 गांव आते हैं दोनों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर लोगों ने उन्हें बधाई दी। इस मौके पर रालोद के जिलाध्यक्ष उदयवीर भटियाना समिति के सभापति विजयपाल, अशोक कुमार प्रधान, राशिद अली,सुंदर, सतीश त्यागी, उस्मान खान, अजीत सिंह, योगेश शर्मा, राजू चौधरी, जय भगवान शर्मा आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ