लालगंज प्रतापगढ़। नगर स्थित तहसील रोड के विद्या एजूकेशन इंस्टीटयूट के चालीस मेधावियों ने आल इण्डिया सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा मे लालगंज का नाम रोशन किया। इन मेधावियों का उत्तराखंड के नैनीताल घोड़ाखाल स्थित सैनिक स्कूल की शाखा मे चयन होने की जानकारी होते ही लोगों मे खुशी झलक उठी। शनिवार को विद्यालय मे शिक्षकों एवं अभिवावकों ने एक कार्यक्रम के दौरान सफल मेधावियों को मिठाईयां खिलाकर प्रसन्नता जताई। प्रधानाचार्य विमलेश कुमार मिश्र ने कहा कि सैनिक स्कूल मे सफलता हासिल कर छात्रों ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उन्होनें कहा कि सफल मेधावियों के लिये शीघ्र ही सम्मान समारोह का आयोजन कर इन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। वहीं मेधावियों की सफलता को लेकर अभिवावक भी गदगद दिखे। लोगों ने एजूकेशनल इन्स्टीट्यूट के कड़े प्रबन्धन एवं शिक्षकों द्वारा लगन व परिश्रम से अध्यापन को सफलता का सेहरा दिया। इस मौके पर प्रवीण कुमार तिवारी, मधुसूदन मिश्र, शौर्य प्रताप सिंह, ललित तिवारी, कौशलेंद्र सिंह, अरविंद पाण्डेय, महेंद्र दुबे, वर्षा सिंह, रेनू शुक्ला, सरोज त्रिपाठी व आचार्य देवानंद मिश्र, ओपी शुक्ल, कौशलेश सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ