लालगंज प्रतापगढ़। जमीनी विवाद मे हुई मारपीट मे चार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। लालगंज कोतवाली के देल्हूपुर निवासी मो. खालिक की पत्नी कमरूलनिशा ने दी गई तहरीर मे कहा है कि जमीनी विवाद के चलते गांव के ही सफीक, इब्राहिम व फरीक तथा आसमां बानो ने घर मे घुसकर उसे मारापीटा और शिकायत करने पर जानलेवा धमकी दी। पड़ोसियों ने हल्ला गुहार सुन किसी तरह उसकी जान बचायी। पीड़िता की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ घर मे घुसकर मारपीट तथा जानलेवा धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया हैं।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ