सुनील उपाध्याय
बस्ती : हरैया थाना क्षेत्र के त्रिलोक पुर गाँव मे शनिवार की दोपहर के करीब 12बजे के आसपास आग के लपटों को देखकर ग्रामीण बहुत ज्यादा भयभीत हो गये थे तेज हवा के चलते आग गन्ने के पूरे खेत को अपने आगोष मे ले लिया और देखते देखते 6 बीघा गन्ने की फसल जल कर खाक हो गयी ।सूचना के लगभग एक घन्टे बाद फायर बिग्रेड की गाडी पहुंची लेकिन तब तक ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था।
![]() |
त्रिलोक पुर गाँव निवासी अनिल तिवारी व शुशील कुमार पुत्र अर्जुन तिवारी का 6 बीघा गन्ने की फसल देखते ही देखते आँख के समाने खाक हो गयी विधुत विभाग के लपरवाही के चलते यह हादसा हुवा ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ