सुनील उपाध्याय
बस्ती । केन्द्र सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र द्वारा शनिवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के गायघाट गांव में ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु दो दिवसीय वालीवाल, कबड्डी और दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप मंे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण चन्द्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक खिलाडी है किन्तु सही मार्ग दर्शन के अभाव में वे लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाते। ऐसे आयोजनों के निरन्तरता की जरूरत है।
वालीवाल प्रतियोगिता में महरीपुर की टीम प्रथम, गायघाट द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी में सियरापार की टीम कैप्टन वीरेन्द्र के नेतृत्व में प्रथम, गौरा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर की दौड़ में सुमित यादव प्रथम, पवन कुमार द्वितीय, 400 मीटर में प्रिंस प्रथम, गौरव सिंह द्वितीय और 800 मीटर की दौड़ में राघवेन्द्र प्रथम, राहुल द्वितीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता के विजेताओं वालीवाल में दीपांशु सिंह, आकाश सिंह, फूलचन्द्र यादव, अंकुर सिंह, अतुल सिंह, अनूप धर द्विवेदी, बब्लू यादव, बद्री यादव, साकेत यादव, गौरव यादव, ज्योति भाष्कर, बीर बहादुर, शिवकुमार यादव, सूरज प्रकाश यादव, कबड्डी मंे वीरेन्द्र कुमार, अजीत कुमार, अर्जुन यादव, विजय यादव, विवेक कुमार, अरविन्द कुमार, दीपक कुमार, मुकेश मौर्या, संदीप, राजू मौर्या, अभिषेक, विशाल, करन, अमित, दौड प्रतियोगिता में राघवेन्द्र, राहुल यादव, पवन कुमार, प्रिंस आदि को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में नेहरू युवा केन्द्र के ओम प्रकाश मिश्र, अश्विनी अवस्थी, गौतम वर्मा, सुमित यादव, कमलेन्द्र पाण्डेय, अजीत यादव, पवन यादव, राम गोपाल, अनुराग सिंह आदि ने योगदान दिया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ