शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा घुइसरनाथ धाम मे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने एक सौ एक ग्रामीण विकास से जुड़ी परियोजनाओं का एक मुश्त लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। तेईसवें एकता महोत्सव मे बाबा धाम मे आने वाले श्रद्धालुओं के लिये पर्यटन से जुड़ी कई विकास योजनाओं की सौगात ने भी महोत्सव को यादगार बनाने की शुरूआत की। इसके तहत सांसद प्रमोद तिवारी ने बाबा धाम को सौपें गये एक ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत तीन करोड़ इक्हत्तर लाख की लागत से सोलर पावर प्लान्ट का बहुउददेशीय तोहफा सौंपा। सांस्कृतिक मंच से जैसे ही सांसद प्रमोद ने बटन दबाया पूरा बाबा धाम 315 किलोवाॅट के सौर ऊर्जा के प्रकाश से जगमगा उठा। राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने धाम के समीप सई नदी पर साढ़े तीन करोड़ की लागत से निर्माणाधीन द्वितीय पैदल यात्री सेतु की भी आधारशिला रखी। इसके बाद सांसद प्रमोद तिवारी ने सदभावना सभा को संबोधित करते हुये कहा कि भारत की एकता और अखण्डता की शान पूरी दुनिया मे निराली है। उन्होनें कहा कि भारतीयों की एकता मे वह विलक्षण क्षमता है कि देश थोपे गये आतंकवाद का मिलजुलकर समूचा खात्मा करने मे सक्षम हो उठा है। श्री तिवारी ने बाबा धाम मे विकास की हर जरूरी योजनाओं का संचालन कराकर इसे सर्वश्रेष्ठ विकसित पर्यटन धाम का दर्जा दिलाने का भी ऐलान किया। सभा को संबोधित करते हुये विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि हिंदुस्तान की एकता का पैगाम बाबा धाम से मजबूत हुआ है। विधायक मोना ने कहा कि घुइसरनाथ के एकता महोत्सव ने भारत की विभिन्न संस्कृतियों व सभ्यता के मेल जोल का अनूठा संगम लोगों मे मेलजोल की भावना को बढ़ावा दिया करता है। अध्यक्षता करते हुये पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने कहा कि बाबा धाम मे अमन व शांति के जरिये प्रतापगढ़ की यशकीर्ति पूरे प्रदेश व देश मे बढ़ा रही है। राजकुमारी रत्ना सिंह ने कहा कि सदभावना हमारी सबसे बड़ी ताकत है और आपसी भाईचारे की मजबूती से इसे कभी आंच नहीं आने पायेगी। एसडीएम कोमल यादव ने एकता महोत्सव के ध्येय पर प्रकाश डालते हुये आध्यात्मिक चेतना की मजबूती की बात कही। संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक आराधना मिश्रा मोना व पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने मुम्बई की ख्याति प्राप्ति गायिका सुश्री संध्या मिश्रा को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर सीओ ओपी द्विवेदी, तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह, दृगपाल यादव, चेयरमैन के प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, रामबोध शुक्ल, सुधाकर पाण्डेय, रामकृपाल पासी, संजीत तिवारी, आशुतोष मिश्रा, अरविंद मिश्रा, लाल कृष्ण प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र शुक्ल, महमूद आलम, आशीष उपाध्याय, रोहित शुक्ला आदि रहे। आभार प्रदर्शन ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक सिंह ने किया।
कतार मे लगे प्रमोद, सुरक्षाकर्मियों मे हुई बेचैनी
केन्द्रीय एवं राज्य सरकारों द्वारा जेड श्रेणी की सुरक्षा मानक के बावजूद सांसद प्रमोद तिवारी ने अपनी विधायक बेटी आराधना मिश्रा मोना के साथ घंटो कतार मे लगकर आम श्रद्धालुओं के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। थ्री कटेग्री के सुरक्षा मानक के घेरे मे होने के बावजूद प्रमोद तिवारी कई बार आम श्रद्धालुओं के बीच पहुंचते दिखे। सांसद के साथ मंदिर परिसर के बाहर युवाओं की सेल्फी की होड़ देख सुरक्षाकर्मियों के होश भी फाख्ता हो उठे। प्रमोद के साथ मोना के बेटे राघव भी युवाओं से हाथ मिलाने की गर्मजोशी मे दिख रहे थे।
विकास प्रदर्शनी मे भी दिखा खरीददारी का जोश
बाबा घुइसरनाथ धाम मे महोत्सव के उपलक्ष्य मे जिला प्रशासन द्वारा आकर्षक विकास प्रदर्शनी मे भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी। प्रदर्शनी मे कई विभागों के द्वारा लघु उद्यम से तैयार की गयी खाद्य सामग्रियों की भी लोगों ने जमकर खरीददारी की। राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर अफसरों व कर्मचारियों की हौसला आफजाई करते दिखे।
संध्या मिश्रा के साथ नामचीन कलाकारों ने सांस्कृतिक मंच से बांधी समां
बाबा धाम के तेईसवें महोत्सव मे महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या से शुरू हुई संगीत सुरसरिता दूसरे दिन महाशिवरात्रि पर दोपहर तक सांस्कृतिक रंगमंच पर जलवा बिखेरती नजर आयी। कलाकारों ने महोत्सव की पहली पारी मे आध्यात्मिक भाव को परवान चढ़ाते एकता के लिये भी बढ़ चढ़कर पैगाम दिया। मुम्बई की प्रख्यात गायिका सुश्री संध्या ने भगवान शिव के विवाह तथा बारात के साथ कई मनमोहक भजनों से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। वहीं लखनऊ की शालू श्रीवास्तव ने फिल्मी तरानों के साथ अवधी गीत के जरिये महोत्सव की समां बांधी। लखनऊ की अनीता सिंह ने भी गजल तथा गीतों के एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। इसके पूर्व बाबा धाम मे शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर भी स्थानीय कलाकारों के साथ नेहरू युवा केंद्र के कलाकारों की प्रस्तुतियां लोगों द्वारा जमकर सराही गयी। समीक्षा सिंह के सत्यम् शिवम् सुन्दरम् एवं प्रमोद लहरी के शिव ताण्डव नृत्य तथा आकाश ज्योति द्वारा शंकर पार्वती नृत्य ने मंच पर भगवान भोले के कई अवतारों को साकार चित्रण दे रखा था। शिवानी मिश्रा तथा आकाश त्रिपाठी गु्रप के कलाकारों द्वारा भी मंच पर गीत व संगीत का धमाल आधी रात तक जमा नजर आया। अनूप मिश्रा के भक्ति गीत व शिव जागरण आर्केस्ट्रा तथा प्रमोद लहरी का झांकी गु्रप जहां लोगों को पसंद आया वहीं स्थानीय कलाकार नितेश का हास्य रस भी लोगों मे गुदगुदी करता दिखा। राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कलाकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का निर्देशन एनवाईके के समर बहादुर सिंह द्वारा किया गया।
भोर होते ही बाबा के जयकारे से गूंज उठा घुइसरनाथ धाम
भोर होते ही बाबा धाम भूतभावन भगवान शंकर के जयकारे से गंूजने लगा। देर रात से ही रैन बसेरा कर रहे श्रद्धालु सुबह का पौ फटते ही सई नदी और गंगा सागर मे स्नान कर बाबा को जलाभिषेक करने मे तल्लीन हो उठे। श्रद्धालुओं ने बाबा को जलाभिषेक के साथ पान सुपारी नारियल तथा बेल पत्र व धतूरे के साथ फूल व मालायें अर्पित की। श्रद्धालुओं ने भगवान घुइसरनाथ से अपने कल्याण की मन्नतें भी मांगी। दोपहर तक भारी तादात मे जलाभिषेक व बाबा के दर्शन को लेकर जुटे श्रद्धालुओं को लेकर प्रशासनिक अमला भी मुस्तैद हो उठा दिखा। बाबा के दर्शन के लिये महिलाओं व पुरूषों की अलग अलग कतार बनायी गयी थीं। पारी पारी से इन्हें दर्शन कराया जा रहा था। सुरक्षा व्यवस्था की कमान जहां सीओ ओपी द्विवेदी ने खुद संभाल रखी थी वहीं उनके साथ सांगीपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत उपाध्याय तथा लालगंज कोतवाल तुषार दत्त त्यागी समेत उदयपुर तथा संग्रामगढ़ के थानाध्यक्षों ने भी प्रबंधों की देखरेख की। वहीं एसडीएम कोमल यादव तथा तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय एवं नायब तहसीलदार सुशील कुमार ने कंट्रोल रूम के जरिये मेले मे आई भीड़ को नियंत्रित करने का जतन करते दिखे। श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करते समय भोले नाथ के जयकारे भी लगाते देखे गये। श्रद्धालुओं के जलाभिषेक को लेकर भारी भीड़ के चलते मेले मे स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया था। हालांकि बाबा की अनुकम्पा से मेले मे किसी भी श्रद्धालु के चुटहिल होने की नौबत नहीं आयी।
मन्नतें मांगी फिर मेले मे उठाया लुफ्त
महाशिवरात्रि पर बाबा धाम मे हजारों की तादात मे जुटे श्रद्धालु व नर नारियों ने दर्शन पूजन करने के बाद मेले का भी जमकर लुफ्त उठाया। वहीं बच्चों ने खिलौने खरीदे तथा मेले मे आये झूले व सर्कस के प्रदर्शन का भी जमकर आनंद उठाया। लोगों ने मेले मे मवेशियों की भी खरीददारी की। वहीं मेले मे लगे विभिन्न स्टालों पर भी पहुंचकर गृहस्थी के सामान खरीदे। युवा लाबी ने मेले मे चुटाहिया जलेबी व बेर तथा चाट का भी जायका लिया। देर शाम तक मेले मे लोगों ने घूम घूमकर खरीददारी का सिलसिला जारी रखा। वहीं सांस्कृतिक आॅडीटोरियम मे विश्राम करते सांस्कृतिक रंगमंच से प्रस्तुत हो रहे कार्यक्रमों का भी आनंद उठाया।
प्रशासन ने बरती चैकसी, स्वयंसेवी युवकों ने भी बहाये पसीने
बाबा धाम मे महाशिवरात्रि के मेले मे प्रशासन ने हर कदम पर चैकसी बरती। जहां सई नदी मे नाव के साथ गोताखोर तैनात देखे गये। वहीं मुख्य मंदिर परिसर से लेकर सई नदी के स्नाना घाट तक महिला पुलिस बटालियन ने महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा की कमान संभाली थी। पुलिस बल के साथ पीएसी के जवान भी शांति और व्यवस्था मे डटे दिखे। मंदिर के गर्भ गृह से लेकर बाहरी परिसर व सांस्कृतिक आॅडीटोरियम लगे सीसी कैमरे से भी भीड़ की गतिविधियां अफसरों की नजर पर जमी रहीं। सांगीपुर राजकीय डिग्री कालेज के एनएसएस शिविरार्थियों का जत्था भी श्रद्धालुओं को दर्शन कराने मे पसीने से तर बतर नजर आया। इधर मंदिर परिसर मे घुइसरनाथ प्रसार समिति के जवानों का भी व्यवस्था बनाने मे सराहनीय योगदान दिखा।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ