अमरजीत सिंह
फैजाबाद :पटरंगा थाना क्षेत्र के बुलबुलपुर मजरे सिठौली मे आज सुबह दो चोरो को बाइक पर बकरा लेकर भागते समय ग्रामीणों ने धर दबोचा सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनो को पकड़ कर थाने ले गयी कड़ाई से पूछताछ के दौरान दर्जनों वारदात मे शामिल होने की बात स्वीकारी है
बताया जाता है कि बुधवार सुबह बुलबुलपुर मजरे सिठौली निवासी नफीस पुत्र हारुन का बकरा घर के बाहर टहल रहा था कि अचानक एक बाइक रुकी जिस दो युवक सवार थे उतरते ही बकरा लेकर भागे लेकिन मौके पर मौजूद लोगो ने हल्ला गुहार मचाना शुरु किया देखते ही देखते ग्रामीण जमा होने लगे और दोनो को धर दबोचा और साथ ही सूचना स्थानीय पुलिस को दी सूचना पर पहुचे हल्का प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि पकड़े गये युवक की पहचान टिकैटनगर थाना क्षेत्र आल्हनमऊ निवासी परशुराम पुत्र सुन्दर लाल व माधव पुत्र सोमई के रुप मे हुई दोनो के पास से यूपी 32 एएच 7695 बाइक भी बरामद हुई है पूछताछ में क्षेत्र में कई घटना में सम्लित होने की बात स्वीकार की है जिसे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ