अमरजीत सिंह
फैजाबाद: तहसील रुदौली के मवई पटरंगा थाना क्षेत्रों में गर्मी के मौसम से पूर्व ही अग्निदेव का तांडव शुरू हो गया।लगातार चौथे दिन हुए अग्निकांड में बुधवार की दोपहर सुल्तानपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।इस अग्निकांड में गांव के पांच घर चपेट में आये।जिसमें अमरनाथ का तो गृहस्थी सहित पूरा आशियाना ही महज एक घंटे के अंदर राख में तब्दील हो गया।साथ इनके तीन पालतू दुधारू गोवंश पशु इस आग में बुरी तरह झुलसकर असमय काल के गाल में समा गए।आग की सूचना मिलते ही हल्का लेखपाल रामचंद्र निषाद के साथ राजस्व निरीक्षक अनुपम वर्मा व किसान नेता दिनेश दूबे मौके पर पहुंच घटना का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया।राजस्व निरीक्षक अनुपम वर्मा ने बताया ग्राम- सुल्तानपुर में हुए अग्निकाण्ड में अमरनाथ पुत्र जगतपाल सिंह का सम्पूर्ण कच्चा मकान व सम्पूर्ण गृहस्थी जलकर राख हो गई।इसके अलावा आग की चपेट में आकर पड़ोस में रहने वाले हबीब,मेराज पुत्रगण वुच्ची, हरिद्वार पुत्र श्यामलाल व मीना पत्नी स्व.त्रिभुवन का भी छप्पर जल कर राख हो गया।नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी गई है।गुरुवार की शाम तक सभी अग्निपीड़ित को राहत चेक दे दिया जाएगा।तब तक भोजन पानी के लिये गांव के कोटेदार व प्रधान को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ